ETV Bharat / state

Indore News: पहले इंस्टाग्राम पर बना दोस्त, फिर मुनाफे का लालच देकर ठग लिए हजारों रुपए

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 11:37 AM IST

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से इंस्टाग्राम के माध्यम से हजारों रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है. वहीं, विजय नगर क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में तोड़फोड़ और संचालक से 5 लाख की प्रोटेक्शन मनी मांगने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.

Indore News
हजारों रुपए की ठगी

डीसीपी संपत उपाध्याय

इंदौर। जिले में सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन ठगी करने के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में खजराना थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम के माध्यम से एक व्यक्ति से हजारों रुपए ठग लिए गए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि दाऊदी नगर में रहने वाले मोमिन से इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने दोस्ती कर ली. चैटिंग के दौरान उसने धीरे-धीरे मोमिन का विश्वास जीता. दोनों के बीच जल्द ही अच्छी दोस्ती हो गई.

दोस्ती के नाम पर ठगा: दोस्ती गहराने के बाद शख्स ने मोमिन को निवेश के माध्यम से अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया. उसकी बातों में आकर मोमिन ने कुछ रुपयों का ऑनलाइन पेमेंट कर दिया. लेकिन कई दिनों तक उसे कोई रिटर्न नहीं मिला. संबंधित शख्स से भी उसका संपर्क नहीं हो पा रहा था. ऐसे में मोमिन को समझ आ गया कि उसे ठगा गया है. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

5 लाख की प्रोटेक्शन मनी मांगी: इंदौर में ही विजय नगर क्षेत्र के स्पा सेंटर में घुसकर अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग, सागर गहलोत, जसराज, लखन औैर सुमित खंडे ने संचालक के 5 लाख रुपए प्रोटेक्शन मनी मांगी. उसके मना करने पर इन लोगों ने तोड़फोड़ कर दी और धमकी देकर चले गए. पूरे मामले में फरियादी ने इंदौर क्राइम ब्रांच और लसूड़िया थाना पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कुख्यात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार: पुलिस को मुखबिर से पता लगा कि ये सभी बदमाश सयाजी होटल के पीछे बैठकर एक पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो पिस्तौल, दो कारतूस, दो धारदार चाकू और एक लोहे की रॉड जब्त की गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पता लगा है कि इन आरोपियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अपराध दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.