Indore News: सालों से विकास को तरस रहे सरकारी स्कूल बनेंगे हाइटेक, जानें नेताओं का क्या है नया दांव

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 3:55 PM IST

indore government schools built hi tech model

इंदौर के आधा दर्जन सरकारी स्कूलों को अब हाइटेक मॉडल के रूप में बनाया जाएगा. जिसकी शुरूआत शहर के पगनिस पागा स्थित सरकारी स्कूल से हो चुकी है. चुनावी गतिविधियों को देखते हुए शहर के जनप्रतिनिधियों को अब सालों से जर्जर पड़े सरकारी स्कूलों की चिंता सताने लगी है, लिहाजा निगम और जनप्रतिनिधियों के वहन से इन स्कूलों को हाईटेक किया जाएगा.

इंदौर। मध्‍य प्रदेश में 347 नगरीय निकायों का चुनाव हो गया था, लेकिन अभी 46 निकायों का चुनाव होना बाकी है. जिसकी तारीखों का एलान भी हो चुका है. जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस इन सीटों पर चुनाव जीतने की हर कोशिश कर रहे हैं. तभी तो बीजेपी चुनाव जीतने के लिए इंदौर में सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करा रही है, वो भी अपने खर्च से. जबकि यह स्कूल सालों से जर्जर पड़े हैं और उपेक्षा का शिकार हो रहे थे. कहा जा रहा है कि निजी स्कूलों की भर्ती फीस और गरीब बच्चों को उन्नत शिक्षा की सुविधा देने इंदौर नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के प्रयास से पहले चरण में 6 शासकीय स्कूलों को हाईटेक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसकी शुरुआत पगनिस पागा स्थित शासकीय स्कूल से हो गई है, जिसे ढाई करोड़ में संवारा जा रहा है.

पगनिस पागा स्थित शासकीय स्कूल से हुई शुरुआत: स्कूल शिक्षा विभाग में बजट के अभाव और विभागीय स्तर पर स्कूलों के शैक्षणिक संसाधनों पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण शासकीय स्कूलों के बच्चों को निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाती है. लिहाजा वे पढ़ाई-लिखाई में पिछड़ने के कारण अपना कैरियर नहीं बना पाते हैं. ऐसे में अब इंदौर नगर निगम ने शहर के विधायकों के साथ मिलकर उनके स्कूलों के जीर्णोद्धार का अभियान शुरू किया है, पहले चरण में इंदौर की क्षेत्र क्रमांक 3 विधानसभा के 6 स्कूलों के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत पगनिस पागा स्थित शासकीय स्कूल से की गई है, जिसमें ढाई करोड़ की राशि से स्कूल भवन के अलावा तमाम कक्षाओं फर्नीचर एवं लाइब्रेरी को आधुनिक एवं नया रूप दिया. जिससे कि यहां पढ़ने वाले बच्चे भी निजी स्कूलों की तरह ही सुविधाएं पाकर आगे बढ़ सके.

सालों से विकास को तरस रहे सरकारी स्कूल बनेंगे हाइटेक

MP High Court निजी मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों की फीस कम करने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

दरअसल इंदौर नगर निगम और शहर के विधायकों द्वारा यह पहल इसलिए भी की जा रही है, क्योंकि हर साल लाखों रुपए की फीस भरकर इंदौर के निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना मध्यम आय वर्ग के परिवार और निम्न मध्यम परिवार के बस की बात नहीं रह गई है. ऐसी स्थिति में अब शासकीय स्कूलों को विकसित करने की जरूरत महसूस की जा रही थी. हाल ही में महापौर पुष्यमित्र भार्गव की नगर निगम परिषद गठन होने के बाद उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर शहर के स्कूलों को विधायकों, समाजसेवियों एवं अन्य जन संगठनों को साथ लेकर स्कूलों को विकसित करने का बीड़ा उठाया है. इस क्रम में क्षेत्र की तीन नंबर विधानसभा के 6 स्कूल नए सिरे से मॉडर्न स्कूल के रूप में अपग्रेड किए जाएंगे, जिनमें स्मार्ट क्लास स्मार्ट लाइव प्रशिक्षित टीचर रीक्रिएशन लाइब्रेरी, कंप्यूटर लाइब्रेरी और अन्य तमाम शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.

शहर के प्रतिष्ठित स्कूल संचालकों की निगरानी में होगा विकास: मॉडल स्कूल के विकास की पहल करने वाले भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया इंदौर के शासकीय स्कूलों को निजी स्कूलों से भी बेहतर बनाया जा सके, उसके लिए इंदौर के दिल्ली कॉलेज एमराल्ड हाइट्स कॉलेज जैसे निजी स्कूलों के संचालकों को बुलाकर उनकी शासकीय स्कूलों को तैयार करने वाले कंसलटेंट के साथ बैठक कर आ रहे हैं. इसके अलावा इस अभियान में शहर के समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों को भी जोड़ रहे हैं. जिससे कि स्कूलों में तमाम शैक्षणिक संसाधन अत्याधुनिक और आज की शैक्षणिक जरूरतों के हिसाब से विकसित किया जा सके.

इंदौर में 6 सीएम राइजिंग स्कूल भी: राज्य शासन ने इंदौर में करीब 6 सीएम राइजिंग स्कूल तैयार करने की घोषणा की है. इसमें शहर का मल्हार आश्रम स्कूल सबसे प्रमुख रहेगा. मल्हार आश्रम स्कूल को करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से संवारा जा रहा है. जिसमें स्मार्ट क्लास स्मार्ट लाइव के अलावा स्विमिंग पूल और निजी स्कूलों की तरह ही तमाम तरह की सेक्शन सुविधाएं होंगी. इसके अलावा इस स्कूल में खेल मैदान और अलग-अलग खेलों के हिसाब से स्पोर्ट्स कॉपलेक्स भी विकसित किया जाएगा. साथ ही यहां के शिक्षकों को सीएम राइस स्कूल के स्तर की ट्रेनिंग दी जा कर अपग्रेड किया जाएगा.

Last Updated :Sep 23, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.