ETV Bharat / state

Indore News: युवती ने की जीवन लीला समाप्त, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 4:24 PM IST

इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. वहीं, दूसरी ओर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में चोरी की 2 वारदातें सामने आई हैं.

Indore News
युवती ने की जीवन लीला समाप्त

इंदौर। जनपद में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर में रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस को मृतिका के पास से किसी तरह का कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है. पूरा मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र का है, जहां कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली युवती ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि घटना के समय परिजन अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे. वहीं, युवती अपनी दादी के साथ कमरे में सोती थी. वारदात वाले दिन युवती की दादी किसी काम से रिश्तेदारों के घर गई हुई थीं, युवती कमरे में अकेले ही सोई हुई थी और जब सुबह परिजन ने आकर देखा तो युवती ने कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.

Indore Crime News: युवाओं में सुसाइड के बढ़ते मामले, खेल समझ मौत को लगा रहे गले

आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिसः इसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के साथ ही परिजन से भी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है कि आखिर उस रात हुआ क्या था. हालांकि परिजन लगातार कह रहे हैं कि उन्हे इस बारे में जानकारी नहीं है कि युवती ने यह कदम क्यों उठाया. जांच अधिकारी राम सिंह मोरे ने बताया कि पुलिस परिजन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है. साथ में युवती के मोबाइल को जब्त कर खंगाला जा रहा है.

2 जगह चोरी की वारदातः वहीं, दूसरी ओर इंदौर में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में जिले में एक दिन में 2 जगह चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक मामला कानूनगो के घर पर चोरी की है. ये मामला इन्दौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है, जहां एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक शरद कानूनगो के घर को निशाना बनाया गया. कानूनगो अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. उसी दौरान चोरों ने घर को सुनसान पाते ही वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर से लाखों रुपये नगद और अन्य सामान लेकर फरार हो गए. जब सुबह आसपास के पड़ोसी उठे तो उन्होंने पूरे मामले की सूचना शरद कानूनगो को दी और उसके बाद शरद कानूनगो मौके पर पहुंचे. इस चोरी के बारे में कानूनगो ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore crime news: युवती ने की आत्महत्या, पिता की भी हो चुकी है मौत

चोरों ने कारोबारी के घर को बनाया निशाना: वहीं, दूसरी घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में ही रहने वाले एक कारोबारी के घर में हुई. फरियादी अंकित ने पुलिस को शिकायत की कि जब वह अपने घर के ऊपर के फ्लोर पर सो रहे थे तो नीचे घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने वाले चोरों ने ऊपर के फ्लोर पर सो रहे परिवार को बाहर से दरवाजा लगाकर बन्द कर दिया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार गए. जब सुबह दरवाजा खोला तो बाहर से बन्द होने के कारण नहीं खुल पाया. इसके बाद पड़ोसियों को फोन कर दरवाजा खुलवाकर जब देखा गया तो नीचे के फ्लोर में मौजूद ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखा नगद और अन्य सामान गायब था. फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. जांच अधिकारी बीएल परिहार ने बताया कि पुलिस ने दोनों चोरी की वारदातों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.