ETV Bharat / state

'मनोज पटेल जैसे लोग...' वाले बयान पर बवाल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका विजयवर्गीय का पुतला, बोले-माफी मांगें कैलाश

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 10:49 PM IST

Kailash Vijayvargiya effigy burnt
कैलाश विजयवर्गीय का जलाया पुतला

Kailash Vijayvargiya Effigy Burnt: मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार अंतर्कलह सामने आई है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी से नाराज देपालपुर विधायक मनोज पटेल के समर्थकों ने विजयवर्गीय का पुतला फूंक दिया. साथ ही उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

विजयवर्गीय के बयान पर बवाल

इंदौर। ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया है. बता दें पिछले दिनों कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में देपालपुर विधायक मनोज पटेल पर टिप्पणी की थी उसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गया और उन्होंने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाकर विरोध दर्ज करवाया. उनका कहना है कि विजयवर्गीय पर ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती.

मनोज पटेल जैसे लोग भी जीत गए: बीजेपी में भी अब गुटबाजी सामने आने लगी है. बता दें कि पिछले दिनों इंदौर के जितने भी विधायक थे उनका सम्मान समारोह का आयोजन बीजेपी कार्यालय पर किया जा रहा था. उसे कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शिरकत करने पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने देपालपुर विधायक मनोज पटेल पर टिप्पणी करते हुए कहां कि ''इस बार का विधानसभा चुनाव काफी टफ था लेकिन जिस तरह से परिणाम आए उससे मनोज पटेल जैसे लोग भी जीत गए.''

Kailash Vijayvargiya effigy burnt
कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका

Also Read:

माफी मांगें विजयवर्गीय: जब इस बात की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने गौतमपुरा में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाकर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जिस तरह से बातों का उल्लेख किया उसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता काफी आहत है. उनका कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय को इस बात को लेकर माफी मांगना चाहिए नहीं तो इस पूरे मामले को लेकर वह जल्द ही संगठन से मिलकर कैलाश विजयवर्गीय की शिकायत भी करेंगे.

विजयवर्गीय के बयान से बवाल: बता दें कि पहली बार भाजपा कार्यकर्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ लाम बंद हुए हैं. लामबंद होने के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाकर भी विरोध दर्ज करवाया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि देपालपुर विधायक मनोज पटेल के समर्थक किस तरह से विरोध जताते हैं.

Last Updated :Dec 31, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.