ETV Bharat / state

नाबालिग को दी तालिबानी सजा, चोरी के इल्जाम में चेहरे पर जूता पॉलिश लगाकर की पिटाई, केस दर्ज

author img

By

Published : May 14, 2023, 11:02 PM IST

indore minor get talibani punishment
इंदौर के नाबालिग को मिली तालिबानी सजा

इंदौर में एक नाबालिग को उसके मालकिन ने तालिबानी सजा दी है. चोरी के इल्जाम में मालकिन ने नाबालिग को बेहरमी से पीटा है. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंदौर। मध्यप्रदेश में नाबालिगों को लेकर कई तरह के कानून बनाए गए हैं, यहां तक की इन्हें नौकरी पर रखने तक की मनाही है. इसके बावजूद भी कई नाबालिग घरों से लेकर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में काम करते हुए नजर आते हैं. ताजा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है, यहां एक नाबालिग के साथ उसकी मालकिन से मारपीट की गई. मालकिन ने चोरी की आशंका में नाबालिग को तालिबानी सजा देते हुए उसके चेहरे पर जूता पॉलिश लगा दिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नाबालिग को दी तालिबानी सजा: लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली गांगुली नामक महिला ने नाबालिग के साथ खूब मारपीट की. इसके बाद फरियादी नाबालिग ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर दी है. बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले नाबालिग आरोपी महिला के घर नौकरानी का काम करती थी. इसी दौरान महिला के घर पर करीब 8 दिन पहले सोने चांदी के जेवरात चोरी हुए थे. इसी मामले में मालकिन ने नाबालिग पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं महिला ने इसका वीडियो भी बनाया. जिसमें उससे जबरदस्ती कबूल करवाया कि वो चोरी उसी ने की है. महिला की हैवानियत यहीं तक नहीं रुकी, उसके द्वारा नाबालिग के बाल काटे गए और मुंह पर जूता पॉलिश लगाने के साथ ही डॉग नाबालिग के पीछे छोड़ दिया. इस घटना को लेकर लसूड़िया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है.

  1. Morena Firing Murder Case: फरार 7 आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित
  2. Morena Firing: परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार, रातभर SP, ASP सहित पुलिस बल करता रहा निगरानी
  3. चंबल में फिर चली बंदूकें! जमीनी विवाद में हुई फायरिंग में 6 की मौत, 9 पर दर्ज हुई Fir
  4. पान सिंह तोमर के इलाके में फिर जमीन के लिए बहता खून... बस ये रील नहीं रीयल सीन है

ऑनलाइन धोखाधड़ी: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति के साथ उत्तर प्रदेश की महिला ने 2 लाख की ठगी कर दी है. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की एक सहेली ने पिछले दिनों ऑनलाइन बिजनेस करने को लेकर सुझाव दिया था. इसी के चलते उनके द्वारा बेटी के कहने पर उन्होंने उत्तर प्रदेश की एक युवती के साथ बिजनेस किया. वंदावन खंड गोमती नगर एक्सटेंशन में रहने वाली नीलिमा द्वारा ऑनलाइन व्यापार करने का प्रलोभन दिया गया था, जिस पर से 2 लाख रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया गया. लेकिन जब उन्होंने इसमें कोई फायदा नहीं दिखा तो उन्होंने पैसे वापस मांगे. जब महिला ने पैसे वापस नहीं दिए तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.