ETV Bharat / state

Ramkishore Shukla Resign BJP: बहुचर्चित महू विधानसभा से भाजपा को झटका, कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक रामकिशोर शुक्ला थामेंगे कांग्रेस का हाथ

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 12:05 PM IST

Ram Kishore Shukla leave BJP: मध्य प्रदेश में भाजपा को एक बार फिर बड़ा झटका लगने जा रहा है. कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक माने जाने वाले रामकिशोर शुक्ला पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. वह 23 सितंबर शनिवार को कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में शामिल होंगे.

Ramkishore Shukla will join Congress
भाजपा छोड़ेंगे रामकिशोर शुक्ला

भोपाल। मध्य प्रदेश की बहुचर्चित महू विधानसभा में चुनाव के पहले बड़ी राजनीतिक हलचल नजर आ रही है. चुनाव के मद्दे नजर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही तैयारी में जुटी हुई हैं. वहीं, पार्टी से असंतुष्ट नेताओं का पार्टी छोड़ना चर्चाओं में बना हुआ है. महू विधानसभा में भाजपा के कद्दावर नेता और कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक रामकिशोर शुक्ला भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं.

भाजपा छोड़ेंगे रामकिशोर शुक्ला: महू विधानसभा मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित विधानसभा सीट में शामिल है. इसे हॉट सीट भी माना जाता है. पूर्व में महू विधानसभा से कैलाश विजयवर्गीय दो बार विधायक रहे हैं. वहीं, वर्तमान में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर यहां से विधायक हैं. कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक रामकिशोर शुक्ला भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. वह 23 सितंबर को कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. राम किशोर शुक्ला 2018 के विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर चुके हैं. वहीं, उषा ठाकुर द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देने का हवाला देते हुए रामकिशोर शुक्ला कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं.

Also Read:

2005 में भाजपा में शामिल हुए थे शुक्ला: रामकिशोर शुक्ला विधानसभा क्षेत्र में ताकतवर नेता माने जाते हैं. 2005 से पूर्व वे कांग्रेस में थे. 2005 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. तभी से वह कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. महू विधानसभा में कैलाश विजयवर्गीय और उषा ठाकुर के दो गुट मन जाते हैं. कैलाश विजयवर्गीय समर्थकों को उषा ठाकुर गुट द्वारा तवज्जो नहीं दिए जाने की बातें लगातार सामने आती रही हैं. वहीं, चुनाव के पूर्व भाजपा नेता का कांग्रेस में शामिल होना राजनीतिक गलियों में चर्चा का विषय है, वही एक बड़ी उठापटक बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.