ETV Bharat / state

खाद्य विभाग ने जब्त किया 400 बोरी राशन तो दुकान संचालक ने रातों-रात कर दिया कारनामा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 2:39 PM IST

इंदौर में राशन दुकान संचालकों की मनमानी लगातार बढ़ रही है. गरीबों को वितरित होने वाले राशन की सरेआम कालाबाजारी हो रही है. इसे रोकने के लिए खाद्य विभाग कार्रवाई कर रहा है तो इसे झुठलाने के लिए सील तोड़कर बोरियां बदल दी जा रही हैं. ऐसे ही एक दुकान संचालक के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कराई गई है. Indore Food department action

Indore Food department actio
खाद्य विभाग ने जब्त किया 400 बोरी राशन तो दुकानदार किया कारनामा

खाद्य विभाग ने जब्त किया 400 बोरी राशन तो दुकानदार किया कारनामा

इंदौर। कांग्रेस नेताओं ने खाद्य विभाग से शिकायत की थी कि उद्योग नगर स्थित एक राशन की दुकान के गोदाम पर पीडीएस के तहत वितरित होने वाले चावल को चोरी छुपे इकट्ठा किया जा रहा है, जो महंगे दामों पर बाजार में बेच दिया जाएगा. विभाग के अधिकारियों ने पहले इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन बाद में कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया. इस दौरान मौके पर 300 से 400 बोरी गेहूं और चावल की बोरियां जब्त होना दर्शाई गई थीं. Indore Food department action

गोदाम में बदलवा दी बोरियां : इसके बाद शनिवार रात 10 बजे गोदाम के शटर को साइड से काटकर गोदाम संचालक मुकेश रोकड़े ने पीडीएस का गेहूं और चावल बदलकर उसके स्थान पर गोदाम में अन्य बोरियां रख दीं. कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव का आरोप है कि गोदाम संचालक मुकेश रोकड़े और उनके सहयोगियों ने करीब रात में 10 बजे शटर को साइड से काटकर उसमें रखी गईं बोरियों को बदल दिया गया. अब जबकि यह मामला उजागर हुआ है तो खाद्य विभाग अब संबंधित गोदाम संचालक पर कार्रवाई कर रहा है. Indore Food department action

दुकान संचालक के खिलाफ केस : शिकायत के बाद इंदौर पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के अलावा एक अन्य व्यक्ति जो भाजपा पदाधिकारी है, उसके संरक्षण में दुकान एवं गोदाम संचालित किया जा रहा है. जिसके दबाव में अब तक खाद्य विभाग भी कार्रवाई करने से डर रहा था. हालांकि अब यह मामला उजागर हो गया है तो बमुश्किल दोषियों पर कार्रवाई हो सकी है. गौरतलब है इंदौर में यह पहला मामला नहीं है. जब पीडीएस के गेहूं अथवा चावल की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी उजागर हुई हो. Indore Food department action

ये खबरें भी पढ़ें...

खाद्य विभाग की भूमिका संदिग्ध : दरअसल, ऐसे कई मामलों में खाद्य विभाग के अधिकारी भी दुकान संचालकों को राशन की दुकान वालों के साथ ऐसे मामलों में लिप्त हैं, जो अधिकांश मामलों में कार्रवाई नहीं करते यही वजह है कि पीडीएस का जो राशन जरूरतमंद हितग्राहियों को मिलना चाहिए. उसकी शहर में बड़े पैमाने पर कालाबाजारी होती है और जरूरतमंद अनाज के लिए दर-दर भटकते नजर आते हैं. Indore Food department action

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.