ETV Bharat / state

Vaishali Thakkar Suicide केस में पुलिस को टॉयलेट में मिले सुसाइड नोट के टुकड़े, वैशाली से शादी करना चाहता था राहुल

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 8:02 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 10:03 PM IST

इंदौर में बीते दिन टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सुसाइड मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है. मामले में पुलिस को टॉयलेट के फ्लश में सुसाइड नोट के कुछ टुकड़े मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त किया है. वहीं वैशाली के पड़ोसी राहुल पर परिजनों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है. indore tv actress vaishali thakkar suicide case, police found pieces of suicide note in toilet, indore crime news

Vaishali Thakkar Suicide
वैशाली से शादी करना चाहता था राहुल

इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं परिजनों ने पड़ोसी युवक राहुल ठक्कर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की उम्मीद की है. पुलिस भी पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है. जल्द ही बड़े खुलासे करने की बात भी कही जा रही है. indore tv actress vaishali thakkar suicide case, police found pieces of suicide note in toilet, indore crime news

टॉयेलट में मिले सुसाइड नोट के टुकड़े: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. जिस कमरे में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाई, उस कमरे की जांच पड़ताल की तो पुलिस को टॉयलेट में फ्लश किए हुए सुसाइड नोट के कुछ फटे हुए पन्ने भी मिले. इस दौरान थाना प्रभारी आरडी कारवां द्वारा उन फटे हुए पन्नो को टॉयलेट से निकालर जब्त किया गया और जांच में लिया गया. इसी के साथ टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के पास जो डायरी थी, पुलिस ने उसे भी जब्त किया है. इसी आधार पर पुलिस ने राहुल और उसकी पत्नी दिशा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है.

Indore Vaishali Thakkar Suicide : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का सुसाइ़ड नोट - राहुल और उसकी पत्नी ने ढाई साल तक किया प्रताड़ित

वैशाली को परेशान करता था राहुल: वहीं वैशाली ठक्कर के परिजनों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से राहुल वैशाली को परेशान कर रहा था. वैशाली राहुल से इस कदर परेशान हो गई थी कि उसने कई नंबरों को ब्लॉक कर दिया था, लेकिन राहुल इंटरनेट कॉलिंग के जरिए लगातार कॉल करता था. इस बात की जानकारी वैशाली ठक्कर ने अपने परिजनों को दी तो उन्होंने राहुल के परिजनों को बताया और समझाइश दी. घटना के 1 दिन पहले ही वैशाली ने अपने परिजनों को राहुल द्वारा परेशान किए जाने की बात कही थी. उसके बाद परिजनों ने घर जाकर राहुल को समझाया भी था. वहीं कुछ घंटों बाद ही वैशाली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Vaishali Thakkar Suicide: टीवी एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी और उसकी पत्नी गिरफ्तार, सामने आया सुसाइड नोट

प्लायवुड के व्यापार के कारण दोनों परिवारो में थी घनिष्ठता: जांच में पता चला है कि वैशाली ठक्कर का परिवार मूलतः उज्जैन के पास महिदपुर का रहने वाला है. बाद में वे इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में आकर रहने लगे. वहीं साईं बाग कॉलोनी में राहुल के पिता भी रहते थे तो इस दौरान राहुल के पिता और वैशाली ठक्कर के पिता में काफी घनिष्ठता हो गई. चूंकी राहुल के पिता का बड़ा प्लाईवुड का कारोबार है, इसी के चलते उन्होंने वैशाली ठक्कर के पिता को भी प्लाईवुड के कारोबार में उतार दिया. जिसके कारण दोनों परिवारों में काफी घनिष्ठता हो गई. वहीं राहुल और वैशाली की भी दोस्ती हो गई. दोनों अक्सर साथ में रहते और बातें करते. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों अलग हो गए और उसके बाद वैशाली अपने कैरियर बनाने मुंबई चली गई. वहां पर विभिन्न सीरियल में काम किया. मुंबई में टीवी एक्टर कबीर कुमार के संपर्क में आई और वहां पर उसका रिलेशन शुरू हो गया, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते टीवी एक्टर कबीर कुमार और वैशाली ठक्कर का रिलेशन काफी लंबा नहीं चला और दोनों अलग हो गए. वहीं राहुल की भी इस दौरान किसी अन्य युवती से शादी हो गई. वैशाली ठक्कर की शादी केन्या के अभिनंदन से तय हो गई, इस बात की जानकारी राहुल को मिली तो उसने कारोबारी अभिनंदन से वैशाली की शादी तुड़वा दी. इसके बाद वह लगातार वैशाली को परेशान करने लगा. वहीं राहुल की पत्नी दिशा को वैशाली और राहुल के बीच संबंधों की जानकारी मिली तो वह पति राहुल को छोड़ कर अपने मायके चली गई. इस बीच राहुल वैशाली से शादी करना चाहता था, लेकिन राहुल के पिता ने ऐसा करने से मना किया और संपत्ति से बेदखल करने की बात कही. वहीं तकरीबन 6 महीने बाद राहुल पत्नी को वापस लेकर आया. वही 20 अक्टूबर को गुपचुप तरीके से वैशाली ठक्कर की शादी कैलिफ़ोर्निया के मितेश गौर से होने वाली थी, लेकिन इस बात की जानकारी भी राहुल को लग गई. उसने मितेश को कई तरह की जानकारी देना शुरू कर दी. मितेश वैशाली पर काफी भरोसा करता था, जिसके कारण जल्दी दोनों शादी के बंधन में बनने वाले थे, लेकिन अचानक वैशाली ने सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लिया. ( indore tv actress vaishali thakkar suicide case) (police found pieces of suicide note in toilet) (indore crime news)

Last Updated :Oct 17, 2022, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.