ETV Bharat / state

इंदौर प्लॉट स्कैम केस में करोड़ों के घोटाले पर EOW का बड़ा एक्शन, 10 से ज्यादा घोटालेबाजों की आई शामत

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 11:08 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 1:06 PM IST

Indore Plot Scam
ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस

Indore Plot Scam: इंदौर में ईओडब्ल्यू विभाग ने करोड़ों के फर्जीवाड़े मामले को लेकर एक संस्था से जुड़े हुए 10 से अधिक लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. इधर भंवरकुआ थाना क्षेत्र में फरियादी के प्लॉट पर अवैध तरीके से कब्जा कर मंदिर निर्माण करवा रही महिला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.

धनंजय शाह, पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू विभाग

इंदौर। करोड़ों रुपये के घोटाले मामले में इंदौर ईओडब्ल्यू विभाग ने महीराज गृह संस्था निर्माण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसमें 10 से अधिक लोगों के नाम पंजीबद्ध हुए हैं. इंदौर ईओडब्ल्यू विभाग के पुलिस अधीक्षक धनंजय शाह ने बताया कि ''इस संस्था में हुए घोटाले की शिकायत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू विभाग ने महिराज गृह निर्माण संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि संस्था के कर्ताधर्ताओं ने जमीन के भूखंडों को जिन लोगों को बेचे गए थे, इस बात को छुपा कर बैंक से लोन लिया था.'' वहीं घोटाले में बैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. अब जल्द ही इस पूरे मामले में ईओडब्ल्यू आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष भी पेश करेगी.

प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी: इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां फरियादी के प्लॉट पर एक महिला ने कब्जा कर लिया. इसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि जयपाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका प्लॉट भंवरकुआ क्षेत्र में है. उनके परिचित ने उन्हें जानकारी दी थी उनके प्लॉट पर मंदिर निर्माण कार्य हो रहा है.''

प्लॉट पर मंदिर का निर्माण: वह प्लॉट पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक महिला चंदाबाई प्लॉट पर मंदिर का निर्माण करवा रही थी. जब महिला से उक्त प्लाट के दस्तावेज मांगे तो महिला ने फर्जी दस्तावेज फरियादी को थमा दिए. जिससे यह जाहिर हुआ कि वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्लॉट पर कब्जा कर मंदिर बनवा रही थी. जिसकी शिकायत जयपाल सिंह ने थाने पर दर्ज करवाई. पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Also Read:

पिता-बहन के हत्यारे की तलाश जारी: इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एसबीआई से रिटायर्ड हुए पिता और बहन की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे की तलाश में पुलिस की टीम विभिन्न जगहों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है. वही पुलिस ने आरोपी के ऊपर इनाम भी घोषित किया है और लगातार उसकी लोकेशन को खंगाला जा रहा है. इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरन्द्र देऊसकर ने बताया कि ''आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग टीम लगाई गई हैं. आरोपी अपनी लोकेशन भी बदल रह है लेकिन जल्दी आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.''

Last Updated :Nov 22, 2023, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.