ETV Bharat / state

Indore DAVV में कैंसर की दवाओं पर रिसर्च, दवाएं करेंगी रोग को जड़ से खत्म, कीमोथेरेपी की जरूरत नहीं

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 8:01 PM IST

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कैंसर जैसी भयावह बीमारी के इलाज के लिए लगातार विभिन्न शोध किए जा रहे हैं. कैंसर के इलाज के लिए एक ऐसा ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके माध्यम से ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी का इलाज किया जा सकेगा. विश्वविद्यालय के स्कूल आफ बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर द्वारा दो पीएचडी छात्रों के साथ मिलकर यह शोध कार्य किया जा रहा है. Research on cancer drugs, Research Indore DAVV, Medicines eliminate disease, No need chemotherapy

Research on cancer drugs
Indore DAVV में कैंसर की दवाओं पर रिसर्च

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल आफ बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर हेमेंद्र सिंह परमार द्वारा अपनी दो पीएचडी छात्राओं के साथ मिलकर यह शोध कार्य किया जा रहा है. इसमें आईआईटी इंदौर और आधार द्वारा भी मदद की जा रही है. यह शोध कार्य कैंसर के सेल पर किया जा रहा है. जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि विभिन्न दवाइयों का इन सेल्स पर क्या असर पड़ रहा है.

Indore DAVV में कैंसर की दवाओं पर रिसर्च

कीमोथेरेपी को खत्म करने का प्रयास : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय के स्कूल आफ बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर द्वारा शोध कार्य किया जा रहा है. जिसमें कीमोथेरेपी के कारण शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों को कम करना है. वहीं जिन मरीजों का कीमोथेरेपी नहीं हुई है, उन पर यह शोध किया गया है. शोध के दौरान पता चला है कि विभिन्न दवाइयों से कैंसर के सेल को खत्म किया जा सकता है. इलाज के बाद मरीज को कीमोथेरेपी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. दवाइयों के माध्यम से ही कैंसर के सेल को खत्म किया जा सकता है.

New Fever Virus बहरूपिया हुआ वायरल बुखार का वायरस, अब 3 दिन में नहीं ठीक होगा बुखार, नए रिसर्च में बड़ा खुलासा

मेटाबॉलिज्म की दवाइयों से किया जा रहा इलाज : वर्तमान समय में बाजार में उपलब्ध विभिन्न मेटाबॉलिज्म की दवाइयों के माध्यम से यह शोध कार्य किया जा रहा है. शोध के दौरान पता लगाया गया है कि एक विशेष ट्रीटमेंट प्लान तैयार कर इन दवाओं को नियमित और निर्धारित मात्रा में देने पर कैंसर के सेल को खत्म किया जा सकता है. वहीं कीमोथेरेपी के दौरान कई बार कुछ सेल रह जाते हैं जो फिर से कैंसर की बीमारी को उत्पन्न करते हैं. ऐसे में यह कैंसर का एक कारगर इलाज साबित हो सकता है. हालांकि इस पर अंतिम दौर में काम किया जा रहा है.

Research on cancer drugs, Research Indore DAVV, Medicines eliminate disease,No need chemotherapy

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.