ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर में हुूई हत्या और चाकूबाजी के बाद जागी पुलिस, एक ही दिन में 300 बदमाशों को पकड़ा

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 8:24 PM IST

इंदौर में पिछले 7 दिनों से चाकूबाजी और दो हत्याओं की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस ने डीसीपी के निर्देश पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान 36 थानों की पुलिस ने 300 से अधिक बदमाशों को पकड़ा है.

Indore News
इंदौर में हुूई हत्या और चाकूबाजी के बाद जागी पुलिस

इंदौर में हुूई हत्या और चाकूबाजी के बाद जागी पुलिस

इंदौर। शहर में पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक हत्याओं और चाकूबाजी का दौर लगातार जारी है. इन्हीं सब घटनाओं को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नाइट कल्चर पर पुलिस की सख्ती पर सवाल खड़े कर एक चिट्ठी लिखी. इस पर डीसीपी ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डीजीपी की फटकार के बाद देर रात 36 थानों की पुलिस हरकत में आई और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की.

300 से अधिक बदमाशों को पकड़ाः फिलहाल पूरे इंदौर की पुलिस ने 300 से अधिक बदमाशों को पड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. वहीं, जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, उनके ऊपर चाकूबाजी, चोरी सहित अलग-अलग तरह के अपराध दर्ज हैं. इस कार्रवाई के दौरान सड़क पर 2 युवक हाथों में शराब की बोतल लिए सड़क पर घूम रहे थे, जिसके बाद डीसीपी ने उन्हें पकड़ा और थाने भेज दिया तो वहीं डीसीपी ने स्लम एरिया की बस्तियों में भी बदमाश की धर पकड़ शुरू की. इस दौरान कई जगहों पर बदमाश ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की तो उनका पीछा कर उन्हें पकड़ा गया. तो कुछ बदमाशों घरों की बनी हुई पानी की टंकियां में छिपने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से बाहर निकाल कर उनके खिलाफ कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें :-

महापौर ने नाइट कल्चर पर लिखी थी चिट्ठीः बता दें इंदौर शहर में जिस तरह से पिछले 7 दिनों से चाकूबाजी और दो हत्याओं की घटना सामने आई, उससे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नाइट कल्चर को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कई तरह के सवाल खड़े करते हुए पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों को चिट्ठी लिखी थी और उसी के बाद पुलिस ने देर रात इस तरह से मोर्चा संभाल कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.