इंदौर। आर्थिक राजधानी इन्दौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक घर में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले बेटे के खिलाफ मां ने केस दर्ज करवाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बेटे ने मां के घर को जलाया: डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित मां ने अपने बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पता चला है कि बेटे और बहू में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहा है. इसी के चलते बहू अपनी सास के साथ उनके घर में रहने के लिए आ गई थी. इस बात की जानकारी बेटे को लगी तो वह घर पर आया और मां के घर को ही जला दिया. मां की शिकायत पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. परिजन के मुताबिक, आरोपी नशे का आदी है और ट्रक ड्राइवर का काम करता है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
छेड़छाड़ मामले में दो गिरफ्तार: जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एक मामले में पीड़िता की शादी एक युवक से होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते परिवार वालों ने सगाई तोड़ दी और शादी से भी इंकार कर दिया. इसके बाद युवक युवती से मिलने उसके कॉलेज पहुंचा गया. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान युवक ने युवती से छेड़छाड़ कर दिया. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत जूनी इंदौर पुलिस को कर दी. वहीं, दूसरी घटना भी इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है. एक आयुर्वेदिक दुकान के संचालक ने 17 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. नाबालिग आयुर्वेदिक दुकान संचालक के घर पर काम करने के लिए जाती थी. इसी दौरान जब नाबालिक युवती घर पर पहुंची तो घर पर कोई भी नहीं था. इसका फायदा उठाकर आयुर्वेदिक दुकान संचालक ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.