इंदौर। एमपी के इंदौर में पिछले दिनों एक सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया, लेकिन इस घटना को एक व्यक्ति ने देख लिया था वो अब आरोपी ड्राइवर से 20 लाख मांगकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. हालांकि, इस मामले की शिकायत के बाद ब्लैकमेल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, विगत दिनों इंदौर जिले के बेटमा थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. यह एक्सीडेंट ब्लैकमेल करने वाले युवक के सामने हुआ था. ब्लैकमेल करने वाला जानता था कि एक्सीडेंट करने वाले व्यक्ति के पास बहुत पैसा है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में पहले ही धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. इधर,आरोपी ब्लैकमेलर को लगा कि वह मामले से बचने के लिए उसे फिरौती की रकम दे देगा, लेकिन पीड़ित व्यक्ति ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
दोनों पर करेगी पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला आरोपी ब्लैकमेलर एक्सीडेंट करने वाले व्यक्ति का पड़ोसी निकला, जो पीड़ित के घर के कुछ ही दूरी पर रहता है. यही वजह है कि वह घटना का नाजायज फायदा उठाकर फोन पर ब्लैकमलिंग करने लगा था और 20 लाख रुपए की मांग करने लगा था. हालांकि, युवक को गिरफ्तार करने के बाद एक्सीडेंट के मामले का भी खुलासा हो गया है. फिलहाल इस केस में अब एक्सीडेंट करने वाला और ब्लैकमेल करने वाला दोनों व्यक्ति आरोपी हैं, जिनके खिलाफ दोनों अलग-अलग मामलों में कार्रवाई होना तय है.