ETV Bharat / state

बहन के शादी की चल रही थी तैयारी, भाई ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 2, 2023, 5:21 PM IST

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक तरफ बहन की शादी की तैयारी चल रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ भाई ने कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Indore suicide case
इंदौर सुसाइड केस

इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने सुसाइड कर लिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनस्थल की जांच पड़ताल की. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट अब तक नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक के बहन की अगले दिन ही शादी होनी थी. इस तरह का कदम क्यों उठाया इसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

युवक ने किया सुसाइड: बताया जा रहा है कि मृतक दूध की दुकान पर काम करता था और उसकी छोटी बहन की शादी एक दिन बाद होना थी. बहन की बारात हातोद से आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसके बड़े भाई ने सुसाइड कर लिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.

Also Read: अपराध से जुड़ी इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

युवक की मौत से परिवार में मातम: वहीं, मृतक के चाचा कमल चौधरी का कहना है कि "घर में किसी भी बात की कोई कमी नहीं थी, लेकिन उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया इसके कारण पूरा परिवार दु:खी है. परिवार के लोग शादी समारोह की तैयारी में जुटे हुए थे, तभी उसने अपने कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया." इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं. इस पूरे ही मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.