ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर में आर्मी इंटेलिजेंस का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी, आरोपी ने पुलिस को भी बनाया शिकार

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 3:53 PM IST

Indore News: इंदौर में एक ठगी की घटना प्रकाश में आई है जिसमें आरोपी ने खुद को आर्मी इंटेलिजेंस का अधिकारी बताकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने एक पुलिस अधिकारी से भी 3 लाख की ठगी की है.

File Image
फाइल फोटो

इंदौर। इंदौर में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक आरोपी ठग ने आर्मी इंटेलिजेंस का अधिकारी बनकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इस आरोपी ठग को पकड़कर लगातार पूछताछ कर रही है. आरोप है कि ठग ने कई लोगों से इसी तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिसकर्मियों के साथ उठता बैठता था आरोपी: इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों एक फरियादी विनय ने शिकायत की थी कि उसके रिश्तेदार को आर्मी इंटेलिजेंस एवं साइबर का अधिकारी बनकर शिवम नाम के एक व्यक्ति ने साइबर थाने पर बुलाया और यहां पर 3 लाख देने के बाद उसके किसी मामले में कार्रवाई नहीं करने की बात कही थी. इसके बाद विनय ने 3 लाख रुपये शिवम को दिए, लेकिन जब विनय ने उसके बारे में जानकारी निकाली तो वह फर्जी निकला. वह पुलिसकर्मियों के साथ उठता बैठता था जिसके चलते उसने इस तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

युवतियों के शारीरिक शोषण का भी आरोप: फिलहाल इस पूरे मामले में विनय की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई कि उसने कई पुलिसकर्मियों से भी इसी तरह से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. इसके अलावा आरोपी ने एक एसआई तिलक करोल से 3 लाख प्लाट और अन्य जगहों पर निवेश के नाम पर ले लिया था. बता दें आरोपी काफी शातिर है और वह मूल रूप से महू का रहने वाला है उसने इस तरह से ठगी की वारदातों को अंजाम देने के साथ ही युवतियों का शारीरिक शोषण भी किया है.

ये भी पढ़ें:

डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि "पूरे ही मामले में फरियादी विनय वर्मा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है और उसे लगातार पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि कई और शिकायतकर्ता भी उसकी शिकायत लेकर थाने पर आ सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.