ETV Bharat / state

Indore Crime News पोर्न वीडियो दिखाकर पत्नी के साथ पति ने किया अप्राकृतिक कृत्य

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 6:59 PM IST

इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पति अपनी पत्नी को लगातार सेक्स वीडियो दिखाता था और उसके बाद उसके साथ संबंध बनाता था.

unnatural act with wife by showing porn video
पोर्न वीडियो दिखाकर पत्नी से अप्राकृतिक कृत्य

इंदौर। पति की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. घटना इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है. पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की कि उसके पति ने उसकी सहमति के बगैर उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पति से 3 साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा.

पति की हरकतों से तंग हुई पत्नी : इसी दौरान पति अलग-अलग तरह के सेक्स वीडियो दिखाता था और उन्हीं सेक्स वीडियो के आधार पर संबंध भी बनाता था. कई बार पीड़िता ने अपने पति की इन हरकतों को नजरअंदाज किया लेकिन पति द्वारा लगातार इसी तरह से हरकत की जाने लगी. इसके बाद उसने कई बार पति की हरकतों का विरोध किया तो मारपीट की जाने लगी. इसके बाद आए दिन वह इसी तरह से अप्राकृतिक कृत्य सहित अलग-अलग तरह से संबंध बनाता था. इस मामले में तिलक कारोले, जांच अधिकारी का कहना है कि पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Must Read : अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

शराब घोटाले का आरोपी गिरफ्तार : इंदौर के विजय नगर पुलिस ने कुछ महीने पहले शराब सिंडिकेट में हुए घोटाले के मामले में कई लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. आरोपी फरार हो गए थे. इसी कड़ी में पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में कुछ महीने पूर्व शराब कारोबारी के यहां काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया था. इसमें फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं एक आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि कुछ महीनों पूर्व शराब कारोबारी ऋषि राय द्वारा विजयनगर थाने पर अपने ही कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.