ETV Bharat / state

इंदौर क्रेन हादसे के बाद जागा प्रशासन, ट्रैफिक को लेकर बनेगी योजना

author img

By

Published : May 4, 2023, 9:13 PM IST

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले एक क्रेन के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस पूरे घटनाक्रम में जहां लगातार जांच पड़ताल की जा रही है तो वहीं इंदौर की ट्रैफिक पुलिस यातायात को लेकर आने वाले दिनों में कई तरह के नियम लागू कर सकती है.

indore crane accident
इंदौर क्रेन हादसे के बाद जागा प्रशासन

इंदौर क्रेन हादसे के बाद जागा प्रशासन

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले क्रेन के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी इस पूरे ही घटनाक्रम में इंदौर आईटीओ और पीडब्ल्यूडी लगातार जांच पड़ताल करने में जुटा हुआ है. इंदौर की बाणगंगा पुलिस भी जांच कर रही है. ट्रैफिक के दबाव में एक के बाद एक लगातार हादसे सामने आ रहे हैं इसके चलते इंदौर की ट्रैफिक पुलिस भी अब बाणगंगा रोड पर किस तरह से भारी वाहनों को लेकर गाइडलाइन जारी करना है इसके चलते वहां के रहवासियों से बात कर उनकी राय मांगी गई है. उसको लेकर बात कर निराकरण कर सकते हैं.

Also Read

ट्रैफिक को लेकर तैयारी: इंदौर ट्रैफिक डीसीपी मनीष अग्रवाल के मुताबिक पूरे ही मामले में जल्द ही रहवासियों से बात कर लोगों की और अन्य अधिकारियों की सलाह के बाद किन जगह पर रेड सिग्नल के साथ ही डिवाइडर बनाने की आवश्यकता है उसको लेकर एक रिपोर्ट आने वाले दिनों में तैयार की जाएगी. जिस तरह से वहां पर एक गंभीर घटना घटित हुई उसके बाद विभिन्न विभाग अब लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं और अब देखना होगा कि वहां पर यातायात के दबाव को किस तरह से विभिन्न विभाग कम करते हैं. इससे पहले आईटीओ और PWD क्रेन के हादसे वाले स्थान पर जाकर परिक्षण किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.