ETV Bharat / state

इंदौर के कपल्स कैफे का विज्ञापन वायरल, अश्लीलता का आरोप, संचालक के खिलाफ कार्रवाई

author img

By

Published : May 12, 2023, 5:08 PM IST

Updated : May 12, 2023, 5:19 PM IST

इंदौर में एक कैफे का विज्ञापन जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कपल्स को घंटे के अनुसार निजी स्पेस दिए जाने की बात कही गई है. जिसको लेकर हिंदू जागरण मंच अश्लीलता का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही पुलिस ने भी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Indore cafe advertisement
इंदौर के कपल्स कैफे का विज्ञापन वायरल

इंदौर के कपल्स कैफे का विज्ञापन वायरल

इंदौर। शहर में जब से नाइट कल्चर की शुरुआत हुई है तब से इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में अश्लील गतिविधियों में इजाफा हो चुका है. इसी कड़ी में पिछले दिनों शहर में हो रही अश्लीलता को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी लेकिन उसके बाद भी इंदौर शहर में अलग-अलग तरह से अश्लील गतिविधि हो रही है और उसका ठिकाना अब कैफे तक भी आ चुका है. जिसके वीडियो भी पिछले दिनों सामने आए थे तो वहीं पुलिस ने संबंधित कैफे संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. मामले के सामने आने के बाद हिन्दू जागरण मंच ने मोर्चा संभालते हुए शहर के अन्य कैफे संचालकों को भी चेतावनी दी है.

हिंदू संगठनों का विरोध: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कैफे को लेकर अश्लील वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं. पुलिस ने अश्लील वीडियो को वायरल करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी ही है. दरअसल इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित कैफे के संचालक दीपेश जैन के खिलाफ पुलिस द्वारा अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस उसकी तलाश के लिए तमाम स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है और इसी के तहत आने वाले दिनों में इस तरह से जो कैफे संचालित होते हैं उनको बंद कराने के साथ ही उन पर कार्रवाई की बात हिंदू संगठनों द्वारा कही जा रही है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

  1. Indore News: पुलिस जनसुनवाई में भूमाफिया के खिलाफ महिला ने की शिकायत, एसीपी ने दिए जांच के आदेश
  2. Indore Crime News: छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की आत्महत्या, परिजन के बयानों के आधार पर मामला दर्ज

कैफे संचालक पर कार्रवाई: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी महिला द्वारा आने वाले दिनों में कैफे संचालक के खिलाफ किसी भी तरह की और भी शिकायतें की जाती है तो उसमें भी कार्रवाई की जाएगी. अश्लीलता से भरा हुआ वीडियो विज्ञापन के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने के मामले में थाने से केवल 20 कदमों की दूरी पर संचालित होने की तैयारी में था लेकिन हिंदू संगठन के विरोध और जागरूकता के कारण कैफे क्षेत्र में संचालित करने वाले व्यक्ति अब पुलिस से भागता हुआ नजर आ रहा है. हिंदू जागरण मंच ने इस पूरे मामले में इंदौर शहर के समस्त कैफे संचालकों को चेतावनी दी है कि वह शहर में इस तरह की अश्लीलता पर उसे यदि कोई भी कैफे संचालक इस तरह से व्यवस्था करता है तो उसके खिलाफ आने वाले दिनों में मोर्चा खोला जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 12, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.