इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए हैं. उसी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बता दें कि शहर में वाहनों में आग लगाने की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई वारदात हो चुकी हैं.
पुलिस ने केस दर्ज किया : परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी के भट्टे में रहने वाले एक युवक की दो बदमाशों द्वारा घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा में आग लगा दी गई. इसके बाद फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उनकी तलाश की जा रही है. फरियादी बृजेश शिंदे ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की कि रविवार देर रात उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर खड़ी उनकी मोटरसाइकिल और एक्टिवा वाहन में आग लगी है.
इंदौर में अपराध की ये खबरें भी पढ़ें... |
सीसीटीवी में भागते दिखे बदमाश : फरियादी ने बताया कि उन्हें दो बदमाश भागते हुए दिखाई दिए. जब सीसीटीवी चेक किए तो दोनों बदमाश क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. उन्हीं के द्वारा वाहनों में आग लगाई गई है. दोनों बदमाशों के नाम मयंक सेन और साहिल सुनहरे बताए गए हैं. सीसीटीवी में दोनों बदमाश अन्य मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर वाहनों में आग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.