ETV Bharat / state

शराबी को जमीन पर लिटाकर भागा बस कंडक्टर, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 9:10 AM IST

इंदौर में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. इसमें अधिक शराब पीकर एक यात्री सिटी बस में चढ़ा. इसके बाद जब उसका नशा और बढ़ा तो वह बस में ही बेहोश हो गया. इसे देखकर बस कंडक्टर ने उसे सबक सिखाने के लिए एक अस्पताल के सामने सड़क पर ठंडे पानी में लिटा दिया. लोगों ने इस घटना को वीडियो में कैद करके उसे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा दिया. इसके बाद विभाग की पीआरओ ने कंडक्टर के तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. (Indore drunken passenger) (conductor suspended)

indore drunken passenger
शराबी यात्री बस में हुआ बेहोश कंडक्टर ने सड़क पर ठंडे पानी में लिटाया

इंदौर। जिले में सिटी बस में शराब पीकर सवार हुए एक यात्री को कंडक्टर ने बस रुकवा कर ठंडे पानी में लिटा दिया. कंडक्टर के इस व्यवहार को अमानवीय मानते हुए कुछ लोगों ने इसकी शिकायत कर दी. जिसके बाद कंडक्टर को निलंबित कर दिया गया है.(conductor suspended)

शराबी यात्री बस में हुआ बेहोश कंडक्टर ने सड़क पर ठंडे पानी में लिटाया

अधिक नशे कारण बस में बेहोश हो गया था यात्रीः जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मूसाखेड़ी से राजवाड़ा तक चलने वाली सिटी बस (एमपी 09 एफए 7047) में एक शराबी यात्री सफर कर रहा था. ज्यादा शराब पीने के कारण वह बस में ही बेहोश हो गया. इस दौरान यात्री को सबक सिखाने के लिए सिटी बस कंडक्टर द्वारा शराबी व्यक्ति को एमवाय अस्पताल के सामने पानी से भरे गड्ढे में उतार दिया. हालांकि इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने पानी में छोड़ने के बजाय सूखे स्थान पर छोड़ने की बात कही थी. बावजूद इसके कंडक्टर ने उनकी बातों को अनसुना करते पानी में लिटा दिया. इस दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद करते हुए शराबी को अस्पताल भेजा. (Drunken passenger fainted in bus)

एयरपोर्ट से वापस भेजे गए व्यक्ति ने बस यात्रियों पर फेंका मिर्च पाउडर, गिरफ्तार

कंडक्टर को किया निलंबितः जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो आनन-फानन आईसीटीसीएल प्रबंधन ने कंडक्टर को सेवा मुक्त करने के आदेश दे दिए. एआईसीटीएसएल की पीआरओ माला ठाकुर ने बताया इस तरह की आमानवीय घटना नहीं होनी चाहिए. जब यात्री शराब पिये हुआ था तो उसे टिकट नहीं देना था. जब उसे टिकट दिया है, तो उसे गंतव्य स्थान तक छोड़ने का काम सिटी बस का था, और उन्होंने ऐसा नहीं किया है. जिस पर आईसीटीसीएल द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए सिटी बस कंडक्टर को निलंबित करने की कार्यवाही की. (conductor made him lie down in cold water on road)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.