ETV Bharat / state

स्नातक प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरु, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक ने लिया कॉलेज का जायजा

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 6:43 PM IST

उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक ने शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने हेल्प डेस्क से छात्रों की मदद के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए.

Admission process started
प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरु

इंदौर । राज्य शासन के जारी निर्देशों के बाद प्रदेशभर में 5 अगस्त से स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है. विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क तैयार की गई है. हेल्प डेस्क के जरिए छात्रों को प्रवेश संबंधित जानकारी दी जा रही है. हालांकि छात्रों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन कराना होगा.

प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरु

कॉलेज में छात्रों की सुविधा के लिए शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में खोली गई हेल्प डेस्क का उच्च विभाग इंदौर के अतिरिक्त संचालक सुरेश सिलावट ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद छात्रों को मोबाइल का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी. अधिकारी ने कॉलेज प्रबंधन को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्र नेताओं को प्रवेश नहीं दिए जाने के निर्देश दिए.

जायजा के दौरान सभी कार्य सही पाए गए, वहीं अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. छात्रों की सुविधा के लिए तैयार किए गए हेल्प डेस्क पर कोरोना महामारी के लिए जारी गाइडलाइन का भी विशेष तौर पर पालन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य तौर पर सेनेटाइजर के उपयोग के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.