इंदौर। बुधवार सुबह इंदौर में सांवेर रोड पर स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इसने जल्द ही गोदाम से लगी एक फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही बाणगंगा थाने का पुलिस स्टाफ और दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. जिन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से उठा धुआं करीब 2 किलोमीटर दूर से देखा जा रहा था. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट से लगी होने की आशंका जताई जा रही है.
थ्री स्टार होटल में लगी आग, क्रेन से लोगों का रेस्क्यू: आग लगने की एक और घटना इंदौर में ही राऊ गोल चौराहा पर सामने आई. जहां पपाया होटल बुधवार तड़के आग की लपटों की चपेट में आ गया. कुछ ही सेकंडों में आग ने विकराल रूप ले लिया और सात मंजिला होटल में धुआं ही धुआं फैल गया. बाईपास पर बने होने के कारण इस होटल में करीब 50-60 लोग ठहरे हुए थे. इनमें से कुछ सीढ़ियों के जरिए सकुशल होटल से निकल आए. वहीं, ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों को क्रेन की मदद से निकाला गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें |
सबसे पहले निकाले गैस सिलेंडर: राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने सबसे पहले होटल के किचन में रखे 12 सिलेंडर बाहर निकाले ताकि बड़ा हादसा न हो. दमकल विभाग ने 7 से ज्यादा पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया. फिलहाल, यहां आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस इस बारे में होटल में ठहरे लोगों और स्टाफ से पूछताछ कर रही है.