इंदौर। इंदौर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार ट्रैफिक को सुधारने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इस दौरान सख्त कार्रवाई भी की जाती है. इसी कड़ी में डाक विभाग का एक वाहन हूटर बजाते हुए ट्रैफिक पुलिस की निगाह में आया. इसके बाद पूर्व के चालान के साथ ही हूटर बजाने के मामले में ट्रैफिक पुलिस ने डाक विभाग के वाहन पर कार्रवाई की.
पहले का जुर्माना भी नहीं भरा : इंदौर के यातायात को सुगम बनाने के लिए किसी भी वाहन को गलती करने पर नहीं बख्शा जा रहा है. चर्च चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान टीम ने हूटर बजाने पर एक वाहन को रोका. कार चालक से पूछताछ की गई. उसने बताया कि वाहन डाक विभाग से संचालित है. पुलिस टीम ने गाड़ी के पूर्व में लंबी चालानों की जानकारी निकाली तो 19 आरएल वीडी चालान निकले. वाहन चालक ने मौके पर जुर्माना जमा नहीं किया. इसके बाद चालक पर अनधिकृत हूटर के लिए 3000 और पूर्व में लंबित के लिए 9500 का जुर्माना लगाया गया.
डाक विभाग को ट्रैफिक पुलिस ने पत्र लिखा : इस पूरे मामले में ट्रैफिक पुलिस ने डाक विभाग को भी पत्र लिखकर जानकारी दी है. इंदौर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. आने वाले दिनों में भी लापरवाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. इसी सप्ताह ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इस दौरान कई वाहनों के चालान काटे गए थे तो कुछ वाहनों को जब्त भी किया था. (Postal department was fined 3 thousand)