ETV Bharat / state

Crime news Rape फेसबुक में युवती से दोस्ती कर युवक ने किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो के जरिये करता रहा यौन शोषण, पुलिस ने केस दर्ज किया

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 7:25 AM IST

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक और Instagram के माध्यम से दोस्ती और प्रेम संबंध बनाने वालों के लिए यह खबर सावधान करने वाली है. घटना इंदौर शहर के एमआईजी थाने में दर्ज हुई है. जिसमें एक युवती से Facebook के माध्यम से एक युवक ने पहले दोस्ती की और फिर उसका विश्वास जीता. इसके बाद प्रेम संबंध बनाकर उसकी अश्वील फोटो खींच ली. इतना ही नहीं वह अश्लील फोटो दिखाकर blackmail करके लगातार Sexual Exploitation करता रहा. यह मामला तब खुला जब युवक ने अपनी व्हाट्सएप डीपी पर अश्लील फोटो लगाई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Crime news Rape
फेसबुक में युवती से दोस्ती कर युवक ने किया दुष्कर्म

इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ में rape की घटना सामने आई है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़िता परीक्षा की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान फेसबुक के माध्यम से युवक से उसकी जान पहचान हुई थी.घटना इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र की है. (crime news rape)

फेसबुक से हुई थी दोस्तीः मिली जानकारी के अनुसार एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती की जान पहचान Facebook के माध्यम से रोहन यादव नामक युवक से हुई थी. इसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लंबी चैटिंग की. इसी दौरान रोहन यादव ने पीड़िता को शहर में घुमाने की बात कही और अपने साथ ले जाकर एक होटल में rape की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान युवक ने युवती के कई अश्लील फोटो भी अपने पास रख लिए. वह लगातार इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा था. (young man raped a girl befriending her on facebook)

Shahdol rape case अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म, जेल भेजा गया पूर्व नौसैनिक

डीपी पर अश्लील फोटो लगाने से खुला मामलाः यह सिलसिला लगातार काफी समय तक जारी रहा. पिछले दिनों युवक जब युवती के घर पर कोई नहीं था तो अचानक उसके घर पर पहुंचा और उसके साथ Physical relationship बनाने के साथ ही उसका एक porn photo निकाल लिया. जिसे उसने अपनी व्हाट्सएप डीपी पर लगा दिया. जैसे ही युवक ने अपनी व्हाट्सएप डीपी पर अश्लील फोटो को लगाया इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी पीड़िता के परिजनों को लगी तो उन्होंने पीड़िता से सवाल-जवाब किए. इस दौरान पीड़िता ने आरोपी रोहन यादव के द्वारा जिस तरह से लगातार परेशान किया जा रहा है और धमकाकर उसके साथ जिस तरह से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया उसी जानकारी दे दी. उसके बाद परिजनों के साथ आकर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की. एमआईजी पुलिस ने आरोपी रोहन के खिलाफ rape सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़िता आईटीआई कॉलेज से आईटीआई की भी तैयारी करने में जुटी हुई है. एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने प्रारंभिक तौर पर पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. (case opened by putting obscene photos on dp)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.