ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से सहमा इंदौर! 98 साल के बुजुर्ग की मौत, 59 हुई मरीजों की संख्या

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 5:57 PM IST

इंदौर में कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है. प्रतिदिन दो अंकों की संख्या में मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं. वहीं कोरोना से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत की खबर भी है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 59 तक पहुंच गई है. डॉक्टर मरीजों को कोरोना से बचाव के लिए प्रोटोकॉल अपनाने की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टरों ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

इंदौर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इतना ही नहीं, यह कई मामलों में जानलेवा भी साबित हो रहा है. इंदौर में कोविड संक्रमण के चलते ही 2 दिन पहले एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इधर शुक्रवार को जारी किए गए बुलेटिन में यहां फिर 8 लोगों को कोरोना संक्रमण पाया गया है. शहर में कुल मरीजों की संख्या 59 हो चुकी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी अब कोविड-19 लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.

इंदौर में संक्रमित मरीज बढ़े: बीते साल की तरह ही प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमण एक बार फिर गहरा रहा है. इंदौर में प्रतिदिन दो अंकों की संख्या में मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं. हालांकि उतनी ही तेजी से मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा है. इस बीच 13 अप्रैल को संक्रमण के चलते एक 98 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. स्वास्थ विभाग के मुताबिक संबंधित बुजुर्ग को संक्रमण के साथ ऑर्गन फेलियर की भी समस्या थी. मरीज को कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि कुछ ही दिनों में इंदौर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 59 तक पहुंच गई है. संक्रमित मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए जाने के कारण उनका इलाज सामान्य तौर पर किया जा रहा है. हालांकि जिन मरीजों में संक्रमण पाया जा रहा है उनके स्वास्थ्य में भी तेजी से सुधार हो रहा है.

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह: इधर मंगलवार को ही 9 अन्य मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी. गौरतलब है इंदौर जिले में कोरोना से अब तक 1471 लोगों की मौत हो चुकी है. यही वजह है कि अब माइल्ड लक्षण होने पर भी डॉक्टर मरीजों को बचाव के प्रोटोकॉल अपनाने की सलाह दे रहे हैं. इंदौर के कोविड प्रोटोकॉल ऑफिसर डॉक्टर अमित मालाकार के मुताबिक, ''मरीजों में संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं हैं. संबंधित बुजुर्ग की मृत्यु हुई है उसे मल्टी ऑर्गन फेलियर समेत अन्य बीमारियां बताई गई थीं." उन्होंने बताया ''जिन लोगों में कोविड के लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम और बुखार है तो उन्हें भीड़भाड़ भरे इलाके में नहीं जाना चाहिए. इसके अलावा सर्दी खांसी होने पर मरीजों को आइसोलेट होना जरूरी है. ऐसे लोगों को सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना चाहिए. जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है उन्हें मास्क का भी उपयोग करने की सलाह दी गई है.''

Also Read: कोरोना से संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह है बचाव के इंतजाम: इंदौर में कोरोना से बचाव के लिए हाल ही में हुई मॉक ड्रिल के दौरान ही समीक्षा की गई है. जिसमें अस्पतालों में मौजूद ऑक्सीजन प्लांट चला कर देखे गए हैं. फिलहाल इंदौर शहर में कुल 92 शासकीय और निजी अस्पतालों में 9000 बेड की व्यवस्था है. इसके अलावा 7 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट मौजूद हैं. वहींं, शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल समेत अन्य अस्पतालों में उपचार के पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.