ETV Bharat / state

विधायक पुत्र पर कसा शिकंजा: रिमांड पर करण मोरवाल, रेप के आरोपी से कोई नहीं मिल सकेगा

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 9:59 PM IST

रेप के आरोपी कांग्रेस विधायक के बेटे को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पीड़त महिला भी कोर्ट पहुंची थी. इंदौर डीआईजी ने पीड़िता से मुलाकात भी की. इंदौर आईजी ने कहा कि आरोपी को पुलिस रिमांड के दौरान किसी से भी मिलने नहीं दिया जाएगा.

Karan Morwal, son of Congress MLA
कांग्रेस विधायक का बेटा करण मोरवाल

इंदौर। बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल को महिला पुलिस ने मक्सी से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी करण को कोर्ट के सामने पेश किया. कोर्ट ने करण को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस दौरान पुलिस आरोपी से फरारी के दौरान कहां-कहां रहा और किन लोगों ने उसकी मदद की इसके बारे में पूछताछ करेगी. आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद पीड़ित महिला कोर्ट में भी पहुंची. इस दौरान पीड़िता ने इंदौर डीआईजी से भी मुलाकात की.

आरोपी की मदद करने वालों पर होगी कार्रवाई

कांग्रेस विधायक का बेटा करण मोरवाल 6 महीनों से फरार था. मंगलवार को महिला पुलिस ने करण को मक्सी के पास से गिरफ्तार किया. कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी से पुछताछ के बाद उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी जिन्होंने आरोपी को भागने में मदद की और आरोपी को पनाह दी.

विधायक पुत्र पर कसा शिकंजा

कोर्ट में आरोपी ने पीड़िता को दिया 3 करोड़ का ऑफर

आरोपी करण मोरवाल के पकड़े जाने की जानकारी लगते ही पीड़िता इंदौर डीआईजी कार्यालय पहुंची. जहां उसने डीआईजी मनीष कपूरिया से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कोर्ट में पेशी पर आरोपी को कोर्ट लाया गया, तो इस दौरान पीड़िता कोर्ट पहुंच गई. लंच टाइम होने के कारण आरोपी को पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया. उसको लेकर महिला ने आपत्ति जताई. पीड़िता ने इस दौरान हंगामा भी किया. मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता को समझाइश देकर वहां से रवाना किया.

विधायक के बेटे की संपत्ति कुर्क करने के आदेश, रेप के आरोप में फरार चल रहा करण मोरवाल

गाड़ी में बैठे आरोपी ने पीड़िता को 3 करोड़ रुपए का ऑफर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने जमकर हंगामा किया. पीड़िता ने आरोप लगाए कि उसे लगातार मामले में राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का भी फोन आ रहा है. पीड़िता ने यह भी मांग की कि मामले में जो भी लोग शामिल है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

पीड़ित महिला ने की सूरक्षा की मांग

पीड़िता ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी इंदौर डीआईजी से मांग की. पीड़िता का कहना है कि लगातार उस पर हमले की आशंका बनी रहती है. उसे सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए. पीड़िता का कहना है कि इस मामले में जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई की है, वैसी ही कार्रवाई जारी रहे. निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए आरोपी को दंड दिया जाए.

फरार MLA पुत्र पर गृहमंत्री की चेतावनी, कहा- ऐसी सजा मिलेगी कि डर जाएंगे अपराधी

किसी से नहीं मिल पाएगा आरोपी

आरोपी करण मोरवाल की गिरफ्तारी के बाद इंदौर रेंज के आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने भी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि करण मोरवाल की किसी से मुलाकात नहीं करवाई जाए. जिस बैरक में करण को रखा गया है उस बैरक पर लगातार निगरानी की जाए.

मक्सी के पास ढाबे से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को यह सूचना मिली थी कि आरोपी करण शाजापुर होते हुए बाहर जा सकता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक मुखबिर को उस रास्ते पर लगाया. मुखबिर ने यह सूचना दी कि आरोपी करण मोरवाल मक्सी के पास एक ढाबे पर है. इस दौरान पुलिस ने वहां पर दबिश दी और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया.

विधायक के बेटे के वॉन्टेड पोस्टर चस्पा, करण मोरवाल पर है दुष्कर्म का आरोप, पुत्र की फरारी पर पिता ने साधी चुप्पी

आरोपी ने महिला पर लगाए आरोप

आरोपी करण मोरवाल ने कोर्ट पेशी के दौरान पीड़िता पर आरोप लगाए. करण ने कहा कि पीड़िता पहले भी तीन युवकों पर इसी तरह के प्रकरण दर्ज करवा चुकी है. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. फिलहाल पूरा मामला अभी कोर्ट के समक्ष है. पुलिस अपनी ओर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

गिरफ्तारी के बाद भी रौब झाड़ रहा आरोपी

पुलिस ने करण मोरवाल को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. इस दौरान जब मीडिया कर्मी उसका फोटो ले रहे थे तो वह कैमरों के सामने ही पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ते हुए नजर आया. कोर्ट पेशी पर भी आरोपी को पुलिस ने लाया, तो आरोपी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ते हुए दिखा.

Last Updated : Oct 26, 2021, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.