ETV Bharat / state

विवादों में घिरी मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती ! आयु, आरक्षण और आवेदन में फंसा पेंच

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 8:05 PM IST

मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है. मध्यप्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से इस परीक्षा को आयोजित कराने के लिए सरकार ने आदेश जारी किया था. जिसमें 4000 पदों पर यह भर्ती निकाली गई थी. लेकिन इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Madhya Pradesh Police Recruitment
मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा MPPEB के जरिए पुलिस कांस्टेबल की 4 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा व्यवस्था की है. उम्मीदवार इसके लिए 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन भर्ती प्रक्रीया के लिए एक विज्ञापन जारी होने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया. जिसके चलते पिछले 3 साल से परीक्षा का इंतजार करने वाले करीब तीन लाख से अधिक युवाओं को झटका लगा है.

मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती

आयु को लेकर विवाद

मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर परीक्षा 3 साल बाद होने जा रही है. जिसका इंतजार प्रदेश के युवाओं की उम्र भी बढ़ गई है. लेकिन हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन में आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा 33 साल तय कर दी गई है. इस उम्र सीमा में आने के बाद प्रदेश के करीब 3 लाख से अधिक युवा इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. जिस वजह से विवाद खड़ा हो गया है. 33 वर्ष से अधिक आयु वाले उम्मीदवारों ने सरकार से पुलिस भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग शुरु कर दी है.

बाहरी छात्र भी कर सकेंगे आवेदन

पुलिस आरक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार ने वादा किया था कि किसी भी नौकरी में मध्य प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. लेकिन पुलिस आरक्षक भर्ती में 4000 पदों पर निकाली गई वैकेंसी में ही ऑल इंडिया लेवल पर आवेदन बुलवाएं गए हैं. जिससे कि मध्य प्रदेश के कई युवा नौकरी पाने से वंचित रह जाएंगे. जबकि वे पिछले कई सालों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. ये युवाओं के साथ धोखा है. युवकों की मांग है कि सरकार अपना वादा निभाए.

कांग्रेस ने साधा निशाना

पुलिस भर्ती को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सीएम शिवराज ने युवाओं के साथ धोखा किया है. परीक्षा में ऑल इंडिया से आवेदन लिए जा रहे हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश के युवाओं का हक मारा जाएगा. उन्होंने बताया कि हमने इस संबंध में सीएम शिवराज को पत्र भी लिखा है.

आरक्षण पर भी विवाद

वहीं, दूसरी ओर मध्य प्रदेश में आरक्षण को लेकर भी विवाद चल रहा है. क्योंकि उपचुनाव के चलते प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा 4 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था, लेकिन इस भर्ती में ओबीसी वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण पर भी अभी संशय बना हुआ है. एक तरफ तो सरकार ने ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण दे रखा है. वहीं हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है. ये मामला कोर्ट में है.

OBC आरक्षण पर बीजेपी-कांग्रेस में खिचीं तलवारें, HC में सरकार के जबाव पर कांग्रेस का तंज

कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा फीस माफ हो

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में युवाओं ने मांग की है कि कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक रूप से भी आवेदन करने वाले युवाओं पर बोझ बढ़ रहा है. जिसके कारण सरकार को परीक्षा फीस में छूट देना चाहिए.

प्ले ग्राउंड में उमड़ रही युवाओं की भीड़

इस परीक्षा का नोटिफिकेशन निकलने के बाद बड़ी संख्या में युवा शहर में तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं. इंदौर शहर के मल्हार आश्रम मैदान पर ही अकेले 400 से अधिक युवा रोजाना प्रैक्टिस के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन आयु सीमा नहीं बढ़ाने के कारण वे लोग जो पिछले 3 वर्षों से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे वे निराश हैं.

इन पदों के लिए होगी परीक्षा

  • कांस्टेबल (रेडियो)- 138 पदों पर
  • कांस्टेबल (जीडी)- 3862 पदों पर

महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू - 24 दिसंबर 2020
  • आवेदन प्रक्रिया खत्म- 7 जनवरी 2021
  • आवेदन में सुधार की लास्ट डेट - 12 जनवरी 2021
  • इस दिन होगी परीक्षा- 6 मार्च 2021 से शुरु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.