ETV Bharat / state

PRICE RISE पर केंद्र को घेरने से पहले आपस में ही भिड़े कांग्रेसी, सज्जन बोले 'झगड़कर पूरा कर लिया आंदोलन '

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 1:22 PM IST

Congressmen clashed with each other before protest
आंदोलन से पहले आपस में भिड़े कांग्रेसी

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस आंदोलन कर रही थी. इससे पहले ही कांग्रेस के 2 नेता आपस में भिड़ गए दोनों के बीच दिखने को लेकर विवाद हो गया और इस होड़ में शब्दों की मर्यादा भी मानिंदों के सामने बार बार पार की गई.

इंदौर। बीते कई सालों से सत्ता का वनवास झेल रहे कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी पार्टी के आंदोलन प्रदर्शनों में भी आपस में भिड़ने से नहीं चूकते. इंदौर के रीगल चौराहे पर पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि के विरोध के दौरान भी फिर यहीं स्थिति बनी. यहां श्रेय लेने की होड़ में पार्टी के 2 कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा के सामने ही लड़ पड़े. इस दौरान अपशब्दों की लक्ष्मण रेखा को बार बार पार किया गया. लिहाजा स्थिति से नाराज सज्जन वर्मा को मौके पर ही बोलना पड़ा, 'आखिरकार झगड़कर आप लोगों ने आंदोलन पूरा, बहुत बढ़िया कर दिया '.

दरअसल, पार्टी आलाकमान के निर्देश पर आज प्रदेश भर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हो रहा है लिहाजा इंदौर में पार्टी के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा की अगुवाई में रीगल चौराहे पर प्रदर्शन किया गया. यहां प्रदर्शन के पहले ही मीडिया के सामने आगे आने की होड़ में पार्टी के शहर उपाध्यक्ष बताए जाने वाले इम्तियाज बेलिम और कांग्रेस कार्यकर्ता मोहन मेहरा के बीच हाथापाई हो गई. एक-दूसरे को पीछे धकेलने के चक्कर में दोनों ने अपशब्दों का धुंआधार प्रयोग किया. इस दौरान किसी तरह पार्टी नेता अमित चौरसिया ने दोनों को अलग किया. यह स्थिति देख आखिरकार सज्जन वर्मा को बोलना पड़ा कि कार्यक्रम के पहले ही आपस में झगड़ कर आप दोनों ने आंदोलन पूरा कर दिया बहुत ही बढ़िया किया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी

मोदी साहब ने 1 महीने में 18 बार बढ़ाए रेट

गौरतलब है कि, पेट्रोल डीजल गैस की बेतहाशा बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आज चल रहा है. इसके तहत इंदौर के रीगल चौराहे पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक संजय शुक्ला ने शिरकत की. उनके साथ कार्यकर्ताओं की भी लंबी फौज थी. इस दौरान सज्जन वर्मा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना की आड़ में देश की जनता को उन्होंने गुमराह किया है. मोदी सरकार ने 1 महीने में 18 बार रेट बढ़ाए हैं जब बंगाल केरल तमिलनाडु समेत पांच राज्यों के चुनाव आए तो 2 महीने में रेट बढ़ाने के स्थान पर दो बार रेट कम कर दिए लेकिन यह जनता सब देख रही है इसलिए आने वाले 2024 के चुनाव में मोदी सरकार की महंगाई की मार झेल रही जनता इस दमनकारी सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी, कांग्रेस ने आज सांकेतिक हड़ताल करते हुए जनता को जागरूक करने का प्रयास किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.