लव जिहाद! पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा, जांच शुरू
Updated on: Jun 10, 2021, 9:12 AM IST

लव जिहाद! पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा, जांच शुरू
Updated on: Jun 10, 2021, 9:12 AM IST
इंदौर के विजय नगर थाना इलाके से लव-जिहाद का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अपना गलत नाम बताकर उसे प्रेम जाल में फंसाया. फिर उसका शारीरिक शोषण करता रहा.
इंदौर। इंदौर के विजय नगर थाना इलाके से लव-जिहाद का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने रतलाम के सिराज के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. युवती ने बताया कि सिराज और वह इंदौर में एक ही कंपनी में काम करते थे. युवती के मुताबिक, युवक ने शुरूआत में अपना नाम अज्जू बताया था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और बात शादी तक पहुंच गई. शादी की बात कहकर आरोपी युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.
लॉकडाउन लगने के बाद सिराज वापस अपने घर रतलाम भाग गया. इस दौरान युवती को उसके परिचितों ने बताया कि अज्जू का असली नाम सिराज है. जिसके बाद उसके होश उड़ गए. युवती ने फौरन मामले की शिकायत पुलिस को की. जिसके बाद पुलिस ने लव-जिहाद के साथ ही अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले की आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें, इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब तक लव-जिहाद के सबसे अधिक मामले इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र से ही सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस लगातार मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
