कांग्रेस विधायक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़ित युवती का ऑडियो वायरल

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 5:06 PM IST

Congress MLA's son Karan

3 महीने पहले उज्जैन के बड़नगर से कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ युवा कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था. इस मामले में अब एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति महिला को समझोते के लिए मना रहा है. पुलिस ऑडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

इंदौर। बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल के खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया था. इस मामले में अब एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक मामले में समझोता करने के लिए खुद को राहुल गांधी के ऑफिस से आना बता रहा है. साथ ही युवक ने कथित ऑडियो में यह भी कहा है कि मुझे राहुल गांधी के ऑफिस से मामले को खत्म करने के लिए भेजा है.

युवा कांग्रेस की कार्यकर्ता ने लगाया था आरोप

दरअसल 3 महीने पूर्व उज्जैन के पास बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल के खिलाफ युवा कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में अभी करण मोरवाल फरार चल रहा है. इंदौर पुलिस ने करण पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया है. युवती युवा कांग्रेस की पदाधिकारी भी है. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया था कि आरोपी ने इंदौर के होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद अब यह कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है.

ये ऑडियो हुआ वायरल

युवक- मैं इंदौर आ गया हूं. आपकी इच्छा हो तो आ कर मिल लीजिए.

पीड़िता- क्या बात करूं मैं आपसे आप बताओ, में कॉम्प्रमाइज नहीं करना चाहती.

युवक- देखो मैडम आपके लिए ही स्पेशल आया हूं. मुझे कोई काम नहीं था. इंदौर में आपकी इच्छा हो तो मिल लो, ना मिलना तो मना कर दो. मैं आगे बोल दूंगा कि आपने मिलने से मना कर दिया.

पीड़िता- मैं समझौता तो करना ही नहीं चाहती, मैं लड़ना चाहती हूं.

युवक- नहीं समझौता तो करना ही नहीं है, आपको तो मैं आपके फायदे की बात कर रहा हूं मैडम.

कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

पीड़िता- आपने बोला तो सही कमलनाथ जी चाहते हैं.

युवक- अरे मैडम सुनो कमलनाथ जी के चाहने से कुछ नहीं होता, दुनिया उनके हिसाब से नहीं चलती है. कमलनाथ जी के ऊपर भी कई लोग होते हैं. मैं दिल्ली से आया हूं.

पीड़िता- आप सच्चाई बताओ किसने बोला फिर मैं मिलने आपसे आती हूं.

युवक- मेरे को राहुल गांधी जी के ऑफिस से मैसेज आया था, कोई मामला क्रिएट हुआ है, बड़ा मामला है विधायक के बेटे के साथ कुछ हुआ है, तो उसे समझो और उसे शॉटआउट करो. साथ ही आपका पक्ष भी समझो. जिसके ऊपर आपने आरोप लगाया है. विधायक के बेटे करण मोरवाला का भी पक्ष समझो. आगे युवक बोलता है आपको राजनीति करनी है, तो मैं आपको आगे बढ़ा सकता हूं.

पीड़िता- राजनीति करना है, तो अपनी इज्जत नीलाम करके राजनीति थोड़ी करनी है.

"इटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता"

Last Updated :Jul 29, 2021, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.