ETV Bharat / state

नीतियों में हुए बदलाव के बाद Mp में उद्योग लगाने में होगी सहूलियत:ओमप्रकाश सकलेचा

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:49 AM IST

उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहना है कि इंदौर में करीब 100 एकड़ में 7 नए क्लस्टर शुरू किए जाएंगे.

Association of Industries Program
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज का कार्यक्रम

इंदौर। शहर के गुमास्ता नगर में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के उद्योगपतियों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा शामिल हुए. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साफ निर्देश है कि अब मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए किसी को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. क्योकि उद्योग भी कृषि जितना जरूरी है. इस लिए इंदौर में 7 नए क्लस्टर शुरू किए जाएंगे. जिस में मुख्यता टॉय क्लस्टर, फर्नीचर कलस्टर सहित अन्य क्लस्टर शामिल रहेंगे.

उद्योग मंत्री ने दी जानकारी
पुरानी गलत नीतियों के चलते देश से बाहर गए उद्योगउद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का कहना है कि पुराने समय की कुछ गलत नीतियों के चलते देश से उद्योग अन्य देश में चले गए. देश के सबसे बड़े उद्योगों में शुमार टेक्सटाइल उद्योग जो किसी समय में बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराता था. गलत नीतियों का प्रभाव देश के उद्योगों पर पड़ा. जिसका फायदा चाइना ने उठाया.'उद्योग लगाने के लिए मिलेगी सुविधा'ओमप्रकाश सकलेचा का कहा कि प्रदेश में उद्योग लगाने वालों को 30 दिन में हर तरह की अनुमति मिले इसके लिए प्रदेश सरकार ने तैयारी कर ली है. उनका कहना है कि देश को पहला ऐसा पीएम मिला जिसने विपरीत स्थित में उद्योग को आगे बढ़ाया. उद्योगों को सही टर्म्स में लोन मिले इसके लिए प्रदेश सरकार ने बैंकों से बात कर रही है. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए उद्योगपतियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभाना होगी. शहर को ज्यादा से ज्यादा उद्योग देने के लिए बड़े स्तर पर जमीनों को चिन्हित भी कर लिया गया है, ताकि उद्योगपतियो को अपनी सहूलियत के मुताबिक अपने उद्योग को स्थापित कर सकें

एक साथ सभी निर्माण इकाइयां होने से लागत में होगी कमी
इंदौर में करीब 100 एकड़ में सात अलग-अलग क्लस्टर बनाए जा रहे है. इसको लेकर मंत्री सकलेचा ने कहा कि इससे सभी उद्योगों को फायदा मिलेगा. इन क्लस्टर के माध्यम से निर्माण की लागत में 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत की कमी लागत में आएगी. जिसका फायदा उद्योगों और ग्राहक दोनों को होगा. मंत्री का कहना है कि अलग-अलग जगह अलग-अलग वस्तुओं होने के कारण ट्रांसपोर्ट और अन्य खर्चों में वृद्धि होती है. जिसका असर लागत पर पड़ता है,लेकिन 100 एकड़ में बन रहे विभिन्न क्लस्टर से यह समस्या खत्म होगी.

किसान आंदोलन पर बोले मंत्री
वहीं किसान आंदोलन को लेकर मंत्री सकलेचा ने कहा कि किसान आंदोलन में किसान है ही नहीं. किसानों को गुमराह किया जा रहा है उन्हें भड़काया जा रहा है. वहीं एसोसिएशन ऑफ एमपी ने मंत्री सकलेचा के इंदौर में 7 क्लस्टर हाउस खोले जाने और उस नई उद्योगनीति लागू करने का स्वागत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.