ETV Bharat / state

फिर 'अ'मंगल: तेज रफ्तार कार टैंकर से टकराई, 6 छात्रों की मौत

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 8:32 AM IST

Updated : Feb 23, 2021, 2:03 PM IST

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चंदा के पास भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई.

6 students died in road accident in Lasudia police station area of Indore
इंदौर सड़क हादसा

इंदौर : सीधी बस हादसे का दुख अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चंदा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार खड़े टैंकर में जा टकराई. दर्दनाक हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई, पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला.

इंदौर सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई

6 शवों को कार से निकाला गया बाहर

दरअसल मामला देर रात लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा का है, स्विफ्ट कार देवास से इंदौर की ओर आ रही थी. पेट्रोल पंप के बाहर खड़े टैंकर में पीछे से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार सभी 6 छात्रों की मौत हो गई, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सभी 6 छात्रों के शवों को कार से बाहर निकाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी कार सवार युवक बायपास पर ढाबे से खाना खाकर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए, मृतकों में एक सोनू जाट रूस में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा है, वहीं अन्य युवक भी छात्र हैं.

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने

वहीं घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है. साफ देखा जा रहा है किस तरह से तेज रफ्तार कार आगे चल रही गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही है. लेकिन आगे चल रही गाड़ी के चालक ने पीछे चल रही छात्रों की गाड़ी को ओवरटेक करने की जगह नहीं दी और तेज रफ्तार कार वहीं पर रोड पर खड़े ट्रक में घुसती हुई नजर आ रही है. फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

इंदौर सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सीधी बस हादसाः आखिरी लापता शव बरामद, मरने वालों की संख्या हुई 54

इन 6 छात्रों की हुई मौत

  • भाग्यश्री कॉलोनी के ऋषि
    6-students-died-in-road-accident-in-lasudia-police-station-area-of-indore
    सड़क हादसे में छात्र ऋषि पंवार की मौत
  • मालवीय नगर के छात्र सूरज बैरागी
    6-students-died-in-road-accident-in-lasudia-police-station-area-of-indore
    सड़क हादसे में छात्र सूरज बैरागी
  • मालवीय नगर के ही सुमित रघुवंशी
    6-students-died-in-road-accident-in-lasudia-police-station-area-of-indore
    सड़क हादसे में छात्र सुमित रघुवंशी की मौत
  • आदर्श मेघदूत नगर के सोनू जाट
    6-students-died-in-road-accident-in-lasudia-police-station-area-of-indore
    सड़क हादसे में छात्र सोनू जाट की मौत
  • भाग्यश्री कॉलोनी के सुमित और गोलू की मौत हो गई
    6-students-died-in-road-accident-in-lasudia-police-station-area-of-indore
    सड़क हादसे में छात्र गोलू बैरागी की मौत

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है.

सीधी में भी मंगलवार को हुआ था हादसा

मध्यप्रदेश के सीधी में भी पिछले मंगलवार को सड़क हादसा हुआ था. हादसे में 54 लोगों की मौत हुई थी. सीधी से सतना जा रही बस में 58 यात्री सवार थे. जब बस रामपुर के नैकिन इलाके से सुबह करीब 7.30 बजे गुजर रही थी. तभी ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से खत्म हो गया. इसके बाद अनियंत्रित बस बाणसागर नहर में गिर गई. रेस्क्यू चार दिन चला जिसके बाद 54 शवों को निकाला गया था.

Last Updated :Feb 23, 2021, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.