ETV Bharat / state

पति ने रचाई दूसरी शादी तो थाने पहुंच पत्नी ने कर दी 'प्रीतम' की पिटाई, अब जाएगी कोर्ट

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 5:46 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 7:32 AM IST

hoshangabad news
होशंगाबाद न्यूज

पति ने बिना बताए दूसरी महिला से शादी की, तो महिला ने थाने में पहुंचकर पति की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल, पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

होशंगाबाद। एक महिला ने उस समय अपने पति की जमकर पिटाई कर दी, जब उसके पति ने बिना बताए दूसरी महिला से विवाह रचा लिया. महिला का विवाह इटारसी के युवक से हुआ था. जिसके बाद महिला को बिना तलाक लिए पति के दूसरे विवाह की भनक लग गई. महिला पुलिस की मदद से युवक और नव विवाहिता को महिला थाने लेकर आई, यहां पति से महिला की कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गया, महिला ने पति को जमकर पीटा.

महिला ने थाने में की पति की पिटाई
महिला के मुताबिक. उसका अभी उसके पति से तलाक नहीं हुआ है, और वह लगभग 7 साल से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. इस बीच एक बार महिला का राजीनामा हो चुका था. 8 महीने पति पत्नी दोनों साथ रहे, इसके बाद जब महिला ने एक बेटी को जन्म दिया तो, ससुराल वालों ने उसे घर से भगा दिया था. पति ने झूठा तलाकनामा बनवाकर झूठे साइन करवा लिए. अचानक जब महिला को पता चला कि उसके पति ने मंदिर में शादी कर ली है, तो वह किसी तरह पुलिस की मदद से उसे लेकर थाने पहुंच गई, जहां उसने पति को जमकर कूटा. महिला इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए हाई कोर्ट जाने की बात कर रही है.

पत्नी ने थाने में की पति की पिटाई


प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने की फावड़े से काटकर पति की हत्या

कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी पत्नी
महिला थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा के अनुसार, नरसिंहपुर की रहने बाली माधवी नाम की महिला से चंद्रकांत उर्फ चंद्रमोहन की शादी हुई थी. युवक किसी ओर महिला से शादी कर रहा था. पुलिस ने बताया कि इन पति-पत्नी पर धारा 498 का एक प्रकरण नरसिंहपुर में चल रहा है. महिला के अनुसार, उसने कोर्ट से स्टे ले ली है. पुलिस ने पति से स्टे के संबंध में जानकारी चाही, तो पति ने साफ मना कर दिया की उसे स्टे प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने के मामले में आईपीसी 94 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला का कहना है कि वह अब आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट की शरण भी लेगी.

Last Updated :Jul 17, 2021, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.