ETV Bharat / state

समर स्पेशल ट्रेन इटारसी जंक्शन से होकर जाएगी

author img

By

Published : May 31, 2021, 6:39 AM IST

itarsi junction
इटारसी जंक्शन

रेलवे प्रशासन ने वर्तमान में चलाई जा रही कई समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. इसके साथ ही एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.

होशंगाबाद। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से वर्तमान में चलाई जा रही कई समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं.

जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 01329 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (वाया इटारसी-भोपाल) स्पेशल ट्रेन पुणे स्टेशन से दिनांक 01, 03, 05, 08,10, 12 और 15 जून 2021 को और गाड़ी संख्या 01330 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (वाया भोपाल-इटारसी) स्पेशल ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से दिनांक 03, 05, 07,10, 12, 14 एवं 17 जून 2021 को प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गन्तव्य को जाएगी.

110 KMPH SPEED से जा रही थी ट्रेन, कंपन से गिरा चांदनी स्टेशन की बिल्डिंग का एक हिस्सा

गाड़ी संख्या 01359 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर (वाया इटारसी-भोपाल) एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दिनांक 02, 04, 06, 07, 09, 11, 13 और 14 जून को और गाड़ी संख्या 01360 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (वाया भोपाल-इटारसी) एक्सप्रेस स्पेशल गोरखपुर स्टेशन से दिनांक 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15 एवं 16 जून 2021 को प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय- सारणी के अनुसार गंतव्य को जाएगी.


गाड़ी संख्या 01331 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे स्टेशन से दिनांक 04, 07, 11 और 14 जून 2021 को और गाड़ी संख्या 01332 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल दानापुर स्टेशन से दिनांक 05, 08, 12 और 15 जून 2021 को प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गंतव्य को जाएगी.


गाड़ी संख्या 01333 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस कस्पेशल ट्रेन पुणे स्टेशन से दिनांक 03.06.2021 एवं 10.06.2021 को तथा गाड़ी संख्या 01334 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल दरभंगा स्टेशन से दिनांक 05.06.2021 और 12.06.2021 को प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गंतव्य को जाएगी.


यह गाड़ियां पूरी आरक्षित है इसीलिए इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है. यात्रीगण कृपया यात्रा से पूर्व और यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार ने जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें. मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें और स्टेशन और ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें. किसी भी वजह से भीड़ भाड़ न करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.