ETV Bharat / state

Protest Against Liquor Shop MP: शराब के लिए महिलाओं ने की दुकान में पत्थरबाजी, बोर्ड भी उखाड़ फेंका

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 4:53 PM IST

नर्मदापुर के पुराने इटारसी क्षेत्र में रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान को हटाने के लिए अब महिलाएं बच्चे आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर आ गई हैं. बीती रात शराब दुकान हटाने को लेकर यहां की महिलाओं और नागरिकों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. रात में महिलाओं ने शराब दुकान पर पत्थरबाजी कर जमकर गुस्सा निकाला. 3 दिन पहले यहां पर दुकान आवंटित की गई थी.

Women pelted stones at liquor shop Itarsi
इटारी में शराब की दुकान का विरोध

इटारी में शराब की दुकान का विरोध

नर्मदापुरम। जिले के इटारसी में शराब दुकान खोलने को लेकर पुरानी इटारसी के वार्ड क्रमांक 5 के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीती रात को यहां की महिलाओं ने कॉलोनी में खोली गई शराब दुकान में तोड़फोड़ कर दी और पत्थर भी चलाए. इटारसी पुलिस मौके पर पहुंचकर शराब दुकान को बंद कराया और प्रदर्शन कर रही महिलाएं और बच्चों को समझाइश दी. इसके बाद मामला शांत हुआ. आबकारी विभाग ने 24 घंटे के अंदर यहां से दुकान को हटा दिया गया है. जिसकी वजह से यहां के नागरिकों में खुशी देखी जा रही है.

शराब दुकान को हटाने को लेकर आर-पार की लड़ाई: पुरानी इटारसी रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान को हटाने के लिए अब महिलाएं और बच्चे आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर आ गई है. कल शराब दुकान हटाने को लेकर यहां की महिलाओं और नागरिकों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. रात में महिलाओं ने शराब दुकान पर पत्थरबाजी कर जमकर गुस्सा निकाला. 3 दिन पहले यहां दुकान आवंटित की गई थी. बीती रात को शराब बेचने के लिए दुकान खोली जा रही थी, लेकिन इसी बीच यहां की महिलाएं और बच्चों ने इसका विरोध दर्ज कर जमकर हंगामा मचा दिया. शराब बेच रहे और शराब खरीदने आए इन लोगों पर पत्थरबाजी की और दुकान के बाहर लगा शराब का बोर्ड भी निकालकर बाहर फेंक दिया. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. महिलाओं को समझा-बुझाकर मामला फिलहाल शांत करा दिया गया है.

यहां पढ़ें...

शराब की दुकान में तोड़फोड़: वहीं, इटारसी थाने के एसआई विवेक यादव ने बताया कि "रात को शराब दुकान शुरू करने के विरोध में महिलाओं ने यहां पर हंगामा किया और पत्थरबाजी भी की. फिलहाल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया गया है. महिलाओं ने शराब खरीदने पहुंचे लोगों पर गुस्सा उतारा और पत्थरबाजी भी की. इतना ही नहीं यहां रहने वाली महिलाओं ने शराब दुकान के बाहर लगा शराब का बोर्ड भी तोड़फोड़ कर नाली में फेंक दिया." शराब ठेकेदार का कहना है कि "विभाग ने मुझे शराब दुकान आवंटित की है. इसकी लाइसेंस फीस दे रहा हूं. लेकिन विगत 2 महीने से शराब बिक्री नहीं हो पा रही है. पहले यह दुकान पुरानी इटारसी रोड पर दी गई थी. यहां पर विरोध करने के बाद यह दुकान को पुरानी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक वाली गली में शिफ्ट कर दिया गया है. अब यहां के लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं. इससे मुझे रोजाना बड़ा नुकसान भी हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.