NarmadaPuram Gaurav Divas धूमधाम से मनेगा गौरव दिवस, 51 हजार दीयों से जगमगाएगा नर्मदा तट
Updated on: Jan 21, 2023, 11:18 AM IST

NarmadaPuram Gaurav Divas धूमधाम से मनेगा गौरव दिवस, 51 हजार दीयों से जगमगाएगा नर्मदा तट
Updated on: Jan 21, 2023, 11:18 AM IST
नर्मदापुरम के गौरव दिवस (Narmadapuram Gaurav Divas) को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं. गौरव दिवस पर शहर के चौक चौराहों और नर्मदा घाट को सजाया जाएगा. इस बार 51 हजार दीपकों की छटा से नर्मदा तट शाेभायमान होगा. सेठानी घाट पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयेजित की जाएंगी.
नर्मदापुरम। शहर का गौरव दिवस एवं नर्मदा जयंती आगामी 28 जनवरी को मनाया जाएगा (Narmada Jayanti Festival). गौरव दिवस एवं नर्मदा जयंती को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां भी अब शुरू हो गई हैं, इसको लेकर नर्मदा पुरम में सर्किट हाउस से लेकर मुख्य सेठानी घाट तक कमिश्नर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने नाव के जरिए चल रही तैयारियों को लेकर जायजा लिया. आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही है. नर्मदा जयंती पर घरों में दीप जलाने को लेकर भी बात कही गई है. दरअसल शहर और प्रदेश के लोगों की आस्था नर्मदा जी से जुड़ी हुई है.
51 हजार दीपकों से जगमग होगा नर्मदा तट: दीपोत्सव के रूप में नर्मदा जयंती के उत्सव पर्व पर इस बार 51 हजार दीपकों की छटा से नर्मदा तट शाेभायमान होगा. मां नर्मदा जयंती की शुरूआत एक दिन पहले मंगलाचरण से होगी. इस अवसर पर नर्मदा तट के सेठानी घाट पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयेजित की जाएंगी. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कमिश्नर श्रीमन शुक्ला और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सर्किट हाउस घाट से जल मार्ग से पहुंचकर सेठानी घाट का निरीक्षण किया.
Narmadapuram Gaurav Divas 3 दिन चलेगा नर्मदा जयंती महोत्सव, इस वर्ष गौरव दिवस के रूप मे मनाया जाएगा
घाटों और शहर का हो रहा सौंदर्यीकरण: कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 28 जनवरी को नर्मदा जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. साथ-साथ नर्मदापुरम शहर का गौरव दिवस भी मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल मंच की तैयारी, घाटों और शहर का सौंदर्यीकरण, साफ- सफाई व्यवस्थित रुप से की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों का आयोजन दो दिन पूर्व 26 जनवरी से ही शुरू कर दिया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ दीपों को जलाना, शहर का सौंदर्यीकरण करना, लोगों की सहभागिता रैली कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 28 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम सेठानी घाट पर आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के कलाकार नर्मदापुरम पहुंचकर मां नर्मदा से संबंधित प्रस्तुतियां देंगे.
