ETV Bharat / state

शिवराज सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने जैत पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

author img

By

Published : Jun 9, 2019, 6:54 AM IST

शिवराज सिंह के घर ज्योतिरादित्य सिंधिया

शनिवार देर रात भोपाल में कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहगांव जैत पहुंचे, यहां उन्होंने शिवराज सिंह के पिता को श्रद्धांजलि दी और कुछ देर परिवार से बातचीत कर वापस भोपाल रवाना हो गये.

होशंगाबाद। ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार देर रात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहगांव जैत पहुंचे, जहां उन्होंने उनके दिवंगत पिता प्रेम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. सिंधिया भोपाल में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद सीधे जैत पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे.

शिवराज सिंह के घर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया


भोपाल में कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी, जहां से बैठक में हिस्सा लेकर सिंधिया सीधे जैत पहुंचे. उन्होंने कुछ देर शिवराज सिंह चौहान के घर पर बैठकर परिजनों के साथ बातचीत की और वापस भोपाल की ओर रवाना हो गए. शिवराज सिंह चौहान के पिता के निधन के बाद कई राजनेता उन्हें श्रद्धांजलि देने जैत पहुंच रहे हैं सिंधिया लंबे समय से दिल्ली में मौजूद थे, जिसके चलते वे नहीं पहुंच पाए थे.


On Sun 9 Jun, 2019, 12:46 AM SHRIKANT NEMA, <shrikant.nema@etvbharat.com> wrote:
शिवराज सिंह के घर पहुंचे ज्योतिराज सिंधिया 

ज्योतिराज सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहगांव जैत पहुंचे । जहां उन्होंने स्वर्गीय प्रेम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंधिया देररात शिवराज के घर पहुंचे भोपाल में कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी जहां से बैठक में हिस्सा लेकर सीधे जैत पहुंचे उन्होंने कुछ देर शिवराज सिंह चौहान के घर पर बैठकर परिजनों के साथ बातचीत कर वापिस भोपाल की ओर रवाना हो गए शिवराज सिंह चौहान के पिता का देहांत 25 मई मुंबई की लीलावती अस्पताल में हो गया था जिसके बाद से कई राजनेता श्रद्धांजलि देने गाँव पहुंचते रहे है सिंधिया लंबे समय से दिल्ली में मौजूद थे जिसके चलते नहीं पहुंच पाए थे  भोपाल पहुंचते ही सिंधिया सीधे मीटिंग अटेंड कर गाँव जैत पहुंचे शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे थे। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.