ETV Bharat / state

इन कारणों से घरों की छत से गायब हुए कौवे, श्राद्ध खिलाने जंगल पहुंच रहे लोग

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 10:44 AM IST

crow
कौवे

पहले श्राद्ध पक्ष में भोजन रखते ही छतों पर कौवे मंडराने लगते थे, लेकिन अब कौवों की घटती संख्या के कारण पितृ पक्ष में कौवे की कमी लोगों को खल रही है. पक्षियों पर रिसर्च करने वालों की माने तो पेस्टिसाइड (Pesticide), कीटनाशक ओर घटते जंगल के कारण कौवे की संख्या में आए दिन कमी आ रही है. यही कारण है कि मानव बस्तियों के निकट पाए जाने वाले कौवों की संख्या अब बहुत कम देखने को मिलती है.

होशंगाबाद। सतरास्ते के पास रहाने वाले मुकेश नगर पितृ पक्ष (Pitru Paksha) में कौवों की खोज के लिए परेशान हो रहे हैं. इसके लिए वह रोज सुबह शहर के पास स्थित जंगल में कौवे की खोज करते हैं. कौवे (Crow Significance in Pitru Paksha) मिलने पर उन्हें अपने पुरखे मानकर भोजन कराते हैं. इसी प्रकार रसूलिया के सुनील बामालिया भी जंगल में जाकर कौवे की खोज के लिए परेशान हो रहे हैं. श्राद्ध पक्ष (Shradh Paksha) में कौवे को अपने पुरखे मानकर मान्यता निभाने के लिए वह जंगल में कौवे की खोज में लगे रहते हैं. जब कौवे भोजन कर लेते हैं, तब घर वापस आते हैं. ऐसा इसलिये हो रहा है क्योंकि घरों की छतों से धीरे-धीरे कौवे गायब होने लगे हैं.

पितृ पक्ष में गायब हुए कौवे.

कौवों की संख्या में आई दिन आ रही कमी
पहले श्राद्ध पक्ष में भोजन रखते ही छतों पर कौवे मंडराने लगते थे, लेकिन अब कौवों की घटती संख्या के कारण पितृ पक्ष में कौवे की कमी लोगों को खल रही है. पक्षियों पर रिसर्च करने वालों की माने तो पेस्टिसाइड (Pesticide), कीटनाशक ओर घटते जंगल के कारण कौवे की संख्या में आए दिन कमी आ रही है. यही कारण है कि मानव बस्तियों के निकट पाए जाने वाले कौवों की संख्या अब बहुत कम देखने को मिलती है. पहले जहां श्राद्ध पक्ष में बड़ी संख्या में कौवे घरों के छतों के आस-पास बड़ी संख्या में आते थे. अब उन्हें भोजन कराने के लिए लोगों को जंगलों में जाना पड़ रहा है.

तीन कारणों से विलुप्त हो रहे कौवे
शोधकर्ता रवि उपाध्याय ने कौवों का कम होने के तीन बड़े कारण बताये हैं. उन्होंने कहा कि मरने के बाद जानवरों को इक्लोफिनायक या हार्मोन का इंजेक्शन दे दिया जाता है. जब इन मृत पक्षियों को कौवे खाते हैं तो उनके अंडे कमजोर हो जाते हैं, जिससे उनके बच्चे नहीं होते. पेस्टीसाइड का उपयोग कर चूहे और छिपकली को मार देना दूसरा बड़ा कारण है. जब मृत चूहे या छिपकली को कौवे खाते हैं तो उनके अंदर बायोमैग्नीफिकेशन जैसा जहर बढ़ जाता है और उनकी भी मृत्यु हो जाती है. तीसरा बड़ा कारण है, पेड़ों की कटाई. पेड़ों की कटाई होने से कौवों को बैठने का स्थान नहीं मिल पा रहा, जिससे शहरों से अब कौवे विलुप्ति की कगार पर हैं.

श्राद्धों में कौवों का है अधिक महत्व
आचार्य पंडित गोपाल प्रसाद खद्दर बताते हैं कि गरुड़ पुराण एवं शास्त्रों के अनुसार श्राद्धों में कौवों को काग-बलि के नाम से भी जाना जाता है. काग (कौवे) का नाम दिया गया है, गौ(गाय) ग्रास, स्वान (कुत्ता), पिपीलिका (चिंटी) एवं अतिथियों के लिए श्राद्ध पक्ष में भोजन करना चाहिए. इससे पितृों को शांति मिलाती है. काग(कौवे) को भोजन करना शुभ होता है.

जंगलों में जाकर कौवों को श्राद्ध खिलाने को मजबूर लोग
शहरी क्षेत्र बालागंज में रहने वाले मुकेश नागर पिछले पांच वर्षों से शहरी क्षेत्र में कौवों के नहीं होने के कारण शहर से बाहर जाकर भोजन कराते हैं. उनके घर के आसपास कौवे नहीं मिलने के कारण मुकेश शहरी क्षेत्र से बाहर जाकर जंगल, पार्कों में कौवों को भोजन करा रहे हैं. वह बताते हैं कुत्ते, चीटियां एवं अतिथी तो आसानी से मिल जाते हैं. कौवे नहीं मिलने से उन्हें शहर से बहार जाकर जंगली क्षेत्रों में भोजन कराना पड़ता है.

पितृ पक्ष विशेष: विलुप्त होते कौओं के संरक्षण के लिए अनोखी पहल, काग उद्यान में हो रही खास देखभाल

कौवों का होना माना जाता है शुभ
पितृों की आत्मा की शांति के लिए पितृपक्ष में तर्पण, श्राद्ध किया जाता है. धरती पर आने वाले पितृ तर्पण से खुश होकर आशीर्वाद देते हैं. यदि पूर्वज प्रसन्न हैं तो इसके संकेत भी पितृपक्ष में मिलते हैं. इसमें कौवे की अहम भूमिका होती है. बताते हैं कि जब कौवा घर की छत पर आकार आवाज करता है, तब कहते हैं कि घर में कोई मेहमान आएगा. कौवे से जुड़े ऐसे कई उदाहरण और मान्यताएं हैं. ऐसी ही कुछ मान्यता पितृ पक्ष को लेकर भी हैं. शास्त्रों पुराणों में कौवा को पितृ पक्ष में भोजन करने की बात कही गई है. कौवा को पितृों का प्रतीक माना गया है. उन्हें श्राद्ध पक्ष के दिनों में भोजन किया जाना शुभ मन जाता है.

Last Updated :Oct 2, 2021, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.