ETV Bharat / state

Agnipath Scheme Impact : कंट्रोल रूम से मिले मैसेज के बाद जबलपुर जाने वाली ट्रेनों को इटारसी और हरदा स्टेशन पर रोका

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 3:36 PM IST

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को केर हो रहे बवाल का असर जबलपुर जाने वाली ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. रेलवे कंट्रोल के मैसेज के बाद इटारसी और हरदा में ट्रेनों को रोका गया है. आरपीएफ और जीआरपी भी रेलवे स्टेशन चाक-चौबंद व्यवस्था बनाने में लगा है. (Trains stopped at Itarsi and Harda stations) (Message received from control room jabalpur)

Trains stopped at Itarsi and Harda stations
ट्रेनों को इटारसी और हरदा स्टेशन पर रोका

नर्मदापुरम। केंद्र सरकार की की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में तीसरे दिन भी उग्र प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को ट्रेनों की आवाजाही में भी इसका खासा असर पड़ा है. जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को इटारसी सहित अन्य छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया है.

ट्रेनों को इटारसी और हरदा स्टेशन पर रोका

रेलवे कंट्रोल रूम जबलपुर से मैसेज : इन ट्रेनों को जबलपुर रेलवे कंट्रोल रूम से मैसेज मिलने के बाद रोका गया है. वहीं एहतियात के तौर पर सिटी पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ रेलवे स्टेशन पर तैनात है. कंट्रोल रूम से मैसेज मिलने के बाद इटारसी रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि उन्हें सिर्फ रेलवे कंट्रोल रूम जबलपुर से मैसेज मिला है. इसके बाद लोकमान्य तिलक पाटलीपुत्र एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन पर रोका गया है. साथ ही महानगरी एक्सप्रेस को हरदा में रोका गया है.

कई स्टेशनों पर ट्रेनें रुकीं : जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोकने के निर्देश मिले हैं. अभी फिलहाल इन ट्रेनों को इटारसी -हरदा सहित अन्य स्टेशनों पर रोका गया है. जबलपुर में 7 मेल एक्सप्रेस, प्रयागराज इलाहाबाद में 15 ट्रेनें, हरदा में एक, इटारसी में एक ट्रेन को अगले आदेश तक रोका गया है.

Agnipath Scheme protest: इंदौर में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, आंसू गैस के गोले छोड़े गए, 15 लोग गिरफ्तार

भिंड में पुलिस मुस्तैद : ग्वालियर में हुई हिंसा के बाद भिंड ज़िले में भी पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है. एहतियातन चप्पे -चप्पे पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है.गुरुवार को ग्वालियर में हिंसा और रेलवे प्रॉपर्टी में तोड़फोड़ जैसी घटना सामने आयी. ऐसे में भिंड में भी माहौल हिंसक ना हो जाए, इसके लिए पुलिस ने सुबह से सख़्ती के साथ शहर के सभी चौक- चौराहों पर पुलिस बल तैनात दिया है. स्टेडियम ग्राउंड में युवकों को दौड़ से रोका और समझाकर वापस घर भेजा. (Trains stopped at Itarsi and Harda stations)

(Message received from control room jabalpur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.