नर्मदापुरम। केंद्र सरकार की की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में तीसरे दिन भी उग्र प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को ट्रेनों की आवाजाही में भी इसका खासा असर पड़ा है. जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को इटारसी सहित अन्य छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया है.
रेलवे कंट्रोल रूम जबलपुर से मैसेज : इन ट्रेनों को जबलपुर रेलवे कंट्रोल रूम से मैसेज मिलने के बाद रोका गया है. वहीं एहतियात के तौर पर सिटी पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ रेलवे स्टेशन पर तैनात है. कंट्रोल रूम से मैसेज मिलने के बाद इटारसी रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि उन्हें सिर्फ रेलवे कंट्रोल रूम जबलपुर से मैसेज मिला है. इसके बाद लोकमान्य तिलक पाटलीपुत्र एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन पर रोका गया है. साथ ही महानगरी एक्सप्रेस को हरदा में रोका गया है.
कई स्टेशनों पर ट्रेनें रुकीं : जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोकने के निर्देश मिले हैं. अभी फिलहाल इन ट्रेनों को इटारसी -हरदा सहित अन्य स्टेशनों पर रोका गया है. जबलपुर में 7 मेल एक्सप्रेस, प्रयागराज इलाहाबाद में 15 ट्रेनें, हरदा में एक, इटारसी में एक ट्रेन को अगले आदेश तक रोका गया है.
भिंड में पुलिस मुस्तैद : ग्वालियर में हुई हिंसा के बाद भिंड ज़िले में भी पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है. एहतियातन चप्पे -चप्पे पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है.गुरुवार को ग्वालियर में हिंसा और रेलवे प्रॉपर्टी में तोड़फोड़ जैसी घटना सामने आयी. ऐसे में भिंड में भी माहौल हिंसक ना हो जाए, इसके लिए पुलिस ने सुबह से सख़्ती के साथ शहर के सभी चौक- चौराहों पर पुलिस बल तैनात दिया है. स्टेडियम ग्राउंड में युवकों को दौड़ से रोका और समझाकर वापस घर भेजा. (Trains stopped at Itarsi and Harda stations)
(Message received from control room jabalpur)