ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी के विवाद में युवक को मारी गोली, 3 पर हत्या का केस दर्ज

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:02 AM IST

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला किया गया. बदमाश युवक को गोली मारकर फरार हो गए, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Youth shot dead in property dispute, case filed for murder on 3
प्रॉपर्टी विवाद में युवक को मारी गोली, 3 पर हत्या का केस दर्ज

ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना इलाके के खडेश्वरी मंदिर के पास एक प्रॉपर्टी कारोबारी को कुछ लोगों ने गोली मार दी . गोली कारोबारी युवक की पीठ में लगी है. उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.

प्रॉपर्टी विवाद में युवक को मारी गोली, 3 पर हत्या का केस दर्ज

जानकारी के अनुसार खडेश्वरी मंदिर के पास रहने वाले तरुण बेस नाम का युवक प्लाट और जमीन की खरीद-फरोख्त का काम करता है. इसी विवाद के चलते 3 लोगों ने उस पर गोली चला दी. गोली तरुण बेस की पीठ में लगी है. गोली मारने के बाद तीनों हमलावर मौके से भाग खड़े हुए, जिसके बाद घायल तरुण को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है.

दिन दहाड़े गोली मारकर कॉन्ट्रेक्टर की हत्या, परिवार समेत फरार हुए हत्यारे बाप-बेटा

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच एक प्लाट की खरीद को लेकर कोई विवाद हुआ था इसे लेकर पहले भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी तरुण रविवार सुबह खड़ेश्वरी बाबा मंदिर के पास पहुंचा था जहां पहले से ही खड़े कुछ लोगों ने उस पर गोली चला दी. गोली चलने से बाज़ार में सनसनी फैल गई, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.