ETV Bharat / state

नकली नोट मामले में वारंगल से दो और गोरखपुर से एक आरोपी गिरफ्तार, 2.35 लाख रुपये की नगदी बरामद

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 9:46 PM IST

जाली नोटों की सप्लाई को लेकर को लेकर पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी अलग-अलग राज्यों तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

fake note sieged
नकली नोट बरामद

ग्वालियर। नकली नोट मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने अभी तक कुल 2,35,000 के नकली नोट बरामद किए हैं. यह सभी नोट 500, 200 और 100 की शक्ल में है. पकड़े गए आरोपियों में से दो दक्षिण भारत के वारंगल जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी गोरखपुर का रहने वाला बताया गया है.

मुख्य आरोपी ग्वालियर का रहने वाला है.

27 जून को किया था पहला आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, 27 जून को पुरानी छावनी पुलिस ने 4700 रुपये की नगदी के साथ बदनापुरा से एक युवक को गिरफ्तार किया था. यह सभी नोट नकली थे. विस्तार से पूछताछ में पता चला कि कि इस मामले में बिहार के सीवान, तेलंगाना के वारंगल जिले और यूपी के गोरखपुर के लोग भी संलिप्त हैं.

28000 रुपये के नकली नोट बरामद
सूचना पर पुलिस की कई टीमें वारंगल, गोरखपुर और बिहार भेजी गईं थी. वारंगल जिले से पकड़े गए एक आरोपी के पास से 28000 के नकली नोट बरामद किए गए हैं. जबकि उसके घरवालों ने गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद कुछ नोटों को जला भी दिया था.

Fake Currency: 2.5 लाख के नकली नोट के साथ एक गिरफ्तार, खरीदार बनकर पुलिस आरोपी को दबोचा

नकली नोट किस तरह तैयार किया जाता था, इस बारे में पुलिस पता लगा रही है. प्रथम दृष्टया नोटों को कलर प्रिंटर की मदद से छापना बताया जा रहा है. पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर उनसे पूछताछ की कोशिश कर रही है. फिलहाल, इस मामले में एक आरोपी फरार बताया गया है. उधर, गोरखपुर में भी एक आरोपी के पकड़े जाने की खबर है, जिसकी पुलिस तस्दीक की जा रही है. यह मुख्य आरोपी बताया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.