ETV Bharat / state

vaccination का असमंजसः पहला डोज लगवाने वालों को नहीं पता कब लगेगा दूसरा डोज

कोरोना से लड़ने के लिए वर्तमान में सबसे मजबूत हथियार वैक्सीन को माना जा रहा है. लेकिन vaccination को लेकर बढ़ रहे असमंजस के कारण लोगों को वैक्सीन लगवाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा समस्या covishield vaccine को लेकर आ रही है. क्योंकि कोविशील्ड को लेकर सरकार और WHO बार-बार गाइडलाइन बदल रहा है. गाइडलाइन बदलने के कारण दूसरे डोज की समय सीमा में भी बदलाव हो रहा है. जिसके कारण लोग परेशान हो रहे है.

vaccination confusion
vaccination का असमंजस
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:43 PM IST

ग्वालियर। देश भर में कोरोना मरीजों के लिए टीकाकरण अभियान को शुरू हुए 4 महीने पूरे हो चुके हैं. पिछले एक महीने से टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई है. युवाओं से लेकर बुजुर्ग भी vaccination करने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे है. लेकिन 50 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिनमें वैक्सीन के डोज को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. मतलब लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाने के बाद यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, कि दूसरा डोज कब और किस समय लगवाना है. खासकर यह असमंजस की कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर बना हुआ है, क्योंकि इस वैक्सीन को लेकर सरकार और WHO लगातार गाइडलाइन बदल रहा है. डब्ल्यूएचओ के लगातार गाइडलाइन बदलने से कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरे डोज लगने की ना तो तारिख तय हो पा रही है और ना ही इसका कोई समय तय किया गया है.

vaccination का असमंजस
  • वैक्सीन की डोज को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति

वैसे तो अभी भी शहर से लेकर गांव तक वैक्सीन को लेकर लोगों में कई भ्रांतियां हैं. यही वजह है कि लोग वैक्सीन लगवाने से अभी भी डर रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भी ज्यादा से ज्यादा लोग अब वैक्सीन लगवा रहे हैं. लेकिन लोगों को वैक्सीन डोज के समय को लेकर काफी असमंजस हो रहा है. खासकर कोविशील्ड वैक्सीन के समय को लेकर ऐसा हो रहा है, क्योंकि सरकार के द्वारा कई बार वैक्सीन के दूसरे डोज को लगवाने को लेकर समय सीमा बदली गई है. पिछले 3 महीनों में वैक्सीन के दूसरे डोज लगवाने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किए हैं. इस वजह से लोगों को इस बात का पता नहीं चल रहा है कि वैक्सीन का दूसरा डोज कब और कितने समय बाद लगाना है. यही वजह है कि लोग टीकाकरण सेंटर पर पूछने के लिए आ रहे हैं.

कोरोना काल में बढ़ेगा विधायकों का वेतन, सरकार कर रही तैयारी

  • कोविशील्ड के दूसरे डोज को लेकर कई बार बदला समय

इन 4 महीनों में वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर सरकार ने कई बार समय बदला है. पहले सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन के दोनों डोज को 28 दिन की अवधि में लगाने का फैसला किया था. उसके बाद कोविशील्ड के दूसरे रोज में 4 हफ्ते की अवधि को बढ़ाकर 8 हफ्ते किए जाने का फैसला किया गया. फिर उसके बाद डब्ल्यूएचओ ने समय बढ़ाकर कोविशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन बाद कर दिया है. इस तरह लगातार वैक्सीन के डोज के समय को बदला जा रहा है. इस वजह से लोग असमंजस है. कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए समय की सही जानकारी नहीं है.

  • सिर्फ कोविशील्ड को लेकर आ रही परेशानी

सीएमएचओ डॉक्टर मनीष शर्मा का कहना है कि सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर गाइडलाइन बदली है, बाकि कोवैक्सीन को लेकर कोई भी गाइडलाइन नहीं बदली गई है. कोविशील्ड के लिए भी इसलिए गाइडलाइन बदली जा रही है, क्योंकि पूरा वैक्सीनेशन अभियान नया है. जैसे-जैसे नई शोध हो रही है वैसे-वैसे विशेषज्ञ गाइडलाइन में परिवर्तन कर रहे है.

Juda Strike: HC ने कहा 24 घंटे में काम पर लौटें, डॉक्टर्स बोले दे देंगे सामूहिक इस्तीफा

  • 50 फीसदी लोगों को दूसरा डोज लगवाने की नहीं है जानकारी

वैसे तो लगातार सरकार वैक्सीन की डोज लगवाने के नियम बदल रही हैं और यही वजह है कि लोग भी इस भ्रम में फसते जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. 50 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने की सही जानकारी नहीं है. कोई व्यक्ति 28 दिन में वैक्सीन के दूसरे डोज को लगाने की बात कर रहा है, तो कोई व्यक्ति 3 महीने बाद वैक्सीन के दूसरे डोज को लगवाने की बोल रहा है. ज्यादातर लोग सिर्फ सिर्फ वैक्सीन के दूसरे डोज को लगवाने का समय पूछने के लिए टीकाकरण सेंटर पहुंच रहे हैं.

  • कितने अंतराल बाद वैक्सीन के दोनों डोज लगाना है जरूरी

अगर आपको कोवैक्सीन का पहला डोज लगा है, तो दूसरे दोज को लगवाने के लिए 4 से 6 हफ्तों का समय ले सकते हैं. मतलब चार से छह हफ्तों में दूसरा डोज लगवा सकते हैं. वहीं अगर कोविशील्ड के की बात करें तो, दूसरा डोज के बीच समय का अंतराल 4 से 8 हफ्ते तक बढ़ाया जा सकता है. पहले डोज के 8 हफ्ते बाद दूसरा डोज लिया जा सकता है.

ग्वालियर। देश भर में कोरोना मरीजों के लिए टीकाकरण अभियान को शुरू हुए 4 महीने पूरे हो चुके हैं. पिछले एक महीने से टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई है. युवाओं से लेकर बुजुर्ग भी vaccination करने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे है. लेकिन 50 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिनमें वैक्सीन के डोज को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. मतलब लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाने के बाद यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, कि दूसरा डोज कब और किस समय लगवाना है. खासकर यह असमंजस की कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर बना हुआ है, क्योंकि इस वैक्सीन को लेकर सरकार और WHO लगातार गाइडलाइन बदल रहा है. डब्ल्यूएचओ के लगातार गाइडलाइन बदलने से कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरे डोज लगने की ना तो तारिख तय हो पा रही है और ना ही इसका कोई समय तय किया गया है.

vaccination का असमंजस
  • वैक्सीन की डोज को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति

वैसे तो अभी भी शहर से लेकर गांव तक वैक्सीन को लेकर लोगों में कई भ्रांतियां हैं. यही वजह है कि लोग वैक्सीन लगवाने से अभी भी डर रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भी ज्यादा से ज्यादा लोग अब वैक्सीन लगवा रहे हैं. लेकिन लोगों को वैक्सीन डोज के समय को लेकर काफी असमंजस हो रहा है. खासकर कोविशील्ड वैक्सीन के समय को लेकर ऐसा हो रहा है, क्योंकि सरकार के द्वारा कई बार वैक्सीन के दूसरे डोज को लगवाने को लेकर समय सीमा बदली गई है. पिछले 3 महीनों में वैक्सीन के दूसरे डोज लगवाने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किए हैं. इस वजह से लोगों को इस बात का पता नहीं चल रहा है कि वैक्सीन का दूसरा डोज कब और कितने समय बाद लगाना है. यही वजह है कि लोग टीकाकरण सेंटर पर पूछने के लिए आ रहे हैं.

कोरोना काल में बढ़ेगा विधायकों का वेतन, सरकार कर रही तैयारी

  • कोविशील्ड के दूसरे डोज को लेकर कई बार बदला समय

इन 4 महीनों में वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर सरकार ने कई बार समय बदला है. पहले सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन के दोनों डोज को 28 दिन की अवधि में लगाने का फैसला किया था. उसके बाद कोविशील्ड के दूसरे रोज में 4 हफ्ते की अवधि को बढ़ाकर 8 हफ्ते किए जाने का फैसला किया गया. फिर उसके बाद डब्ल्यूएचओ ने समय बढ़ाकर कोविशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन बाद कर दिया है. इस तरह लगातार वैक्सीन के डोज के समय को बदला जा रहा है. इस वजह से लोग असमंजस है. कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए समय की सही जानकारी नहीं है.

  • सिर्फ कोविशील्ड को लेकर आ रही परेशानी

सीएमएचओ डॉक्टर मनीष शर्मा का कहना है कि सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर गाइडलाइन बदली है, बाकि कोवैक्सीन को लेकर कोई भी गाइडलाइन नहीं बदली गई है. कोविशील्ड के लिए भी इसलिए गाइडलाइन बदली जा रही है, क्योंकि पूरा वैक्सीनेशन अभियान नया है. जैसे-जैसे नई शोध हो रही है वैसे-वैसे विशेषज्ञ गाइडलाइन में परिवर्तन कर रहे है.

Juda Strike: HC ने कहा 24 घंटे में काम पर लौटें, डॉक्टर्स बोले दे देंगे सामूहिक इस्तीफा

  • 50 फीसदी लोगों को दूसरा डोज लगवाने की नहीं है जानकारी

वैसे तो लगातार सरकार वैक्सीन की डोज लगवाने के नियम बदल रही हैं और यही वजह है कि लोग भी इस भ्रम में फसते जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. 50 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने की सही जानकारी नहीं है. कोई व्यक्ति 28 दिन में वैक्सीन के दूसरे डोज को लगाने की बात कर रहा है, तो कोई व्यक्ति 3 महीने बाद वैक्सीन के दूसरे डोज को लगवाने की बोल रहा है. ज्यादातर लोग सिर्फ सिर्फ वैक्सीन के दूसरे डोज को लगवाने का समय पूछने के लिए टीकाकरण सेंटर पहुंच रहे हैं.

  • कितने अंतराल बाद वैक्सीन के दोनों डोज लगाना है जरूरी

अगर आपको कोवैक्सीन का पहला डोज लगा है, तो दूसरे दोज को लगवाने के लिए 4 से 6 हफ्तों का समय ले सकते हैं. मतलब चार से छह हफ्तों में दूसरा डोज लगवा सकते हैं. वहीं अगर कोविशील्ड के की बात करें तो, दूसरा डोज के बीच समय का अंतराल 4 से 8 हफ्ते तक बढ़ाया जा सकता है. पहले डोज के 8 हफ्ते बाद दूसरा डोज लिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.