ETV Bharat / state

बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को बनाया बंधक, लोगों का आरोप- बिल भरने के बाद भी काटी बिजली

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 1:00 AM IST

ग्वालियर के बड़ागांव की बैंक कॉलोनी में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को बंधक बना लिया गया. लोगों का आरोप है कि बिजली बिल भरने के बाद भी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने बिजली काट दी थी.

Residents held hostage to the officer and employee
अधिकारी-कर्मचारी को बनाया बंधक

ग्वालियर। शहर में बिजली के तार काटकर जा रहे बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर बंधक बना लिया. लोगों का आरोप है कि बिजली बिल भरने के बावजूद विभाग की तरफ से बिजली काट दी गई. जिस वजह से नाराज स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, अधिकारी-कर्मचारियों को मुक्त कराया. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.

बिजली चोरी के बाद काटे थे तार

दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित बैंक कॉलोनी में मंगलवार को बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे थे. बिजली चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान बिजली चुराने वालों के घर के बिजली के तार काट दिए गए. जिससे नाराज क्षेत्र के लोगों ने आक्रोशित होकर हंगामा खड़ा कर दिया, और बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को घेरकर बंधक बना लिया.

लोगों का आरोप- बिल भरने के बाद भी काटी बिजली

meter reader के भेष में लुटेरे: मीटर रीडिंग के नाम पर घरवालों को बनाया बंधक, लाखों का माल लूटा

वहीं जैसे ही बंधक बनाने और हंगामा करने की सूचना पुलिस को लगी, तो वहां भारी पुलिसबल मौके पर जा पहुंचा. फौरन बंधक बने अधिकारियों और कर्मचारियों को लोगों से मुक्त कराया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों का मामला में कुछ और ही कहना था. उनका आरोप है कि, वह बिजली का बिल भरते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग द्वारा तार काट दिए गए. वहीं पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा शिकायती आवेदन पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.