ETV Bharat / state

सतना की घटना को लेकर कुशवाहा समाज में नाराजगी स्वाभाविक: पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 8:25 PM IST

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि सतना की घटना को लेकर समाज में नाराजगी होना स्वभाविक है. ऐसे में घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.

Outrage over Kushwaha society is natural about Satna incident: former minister
सतना की घटना पर नारायण सिंह कुशवाह का बयान

ग्वालियर। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि सतना की घटना को लेकर समाज में नाराजगी होना स्वभाविक है. ऐसे में घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, यह समाज की अपेक्षा है, वहीं उन्होंने कुशवाहा समाज की बीजेपी से नाराजगी की बातों को नकारा है

पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह

बीजेपी के चुनाव कार्यालय में पहुंचे पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने सतना की उस घटना को लेकर अपना बयान दिया, जिसमें कुशवाहा समाज के राजपति कुशवाह की थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मामले में एक सब इंस्पेक्टर विक्रम पाठक और एक आरक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है.

पूर्व मंत्री कुशवाह ने कहा कि समाज के कुछ लोग इस घटनाक्रम को लेकर नाराज हो सकते हैं. लेकिन सरकार दोषियों के खिलाफ जांच कर रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, ऐसा मुझे विश्वास है. वहीं उन्होंने इस बात से इनकार किया कि घटना को लेकर कुशवाहा समाज उपचुनाव में बीजेपी का विरोध कर रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में कुशवाहा समाज की दो-दो मंत्री हैं इसलिए सामूहिक नाराजगी वाली बात नहीं है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.