ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज यूनिवर्स 2023 में ग्वालियर की 50 वर्षीय हेमलता जैन का चयन हुआ है. 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक फिलीपींस में होने वाली प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा देशों की सुंदरियों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है. इसमें ग्वालियर की हेमलता जैन भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. हेमलता द्वारा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लेकर ग्वालियर में उत्साह का वातावरण है. हेमलता के परिजनों ने पूरा विश्वास जताया कि खिताब भारत ही जीतेगा. Mrs Universe 2023
दिल्ली के फैशन डिजाइनर ने ड्रेस तैयार की : फिलीपींस रवाना होने से पहले हेमलता जैन ने ग्वालियर में मीडिया से कहा कि वह इस प्रतियोगिता को पूरे मनोयोग से फेस करके देश का नाम रोशन करेंगी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए उन्होंने जबरदस्त तैयारी की है. इसके लिए उन्होंने इस प्रतियोगिता की रनर अप रहीं ग्वालियर की मीनाक्षी माथुर से बाकायदा प्रशिक्षण लिया. साथ ही दिल्ली के जाने-माने फैशन डिजाइनर हर्ष खुल्लर ने उनकी ड्रेस डिजाइन की है. इसमें नेशनल थीम देते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर की झलक दी गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
अंगदान अवेयरनेस भी करती हैं : हेमलता जैन अंगदान अवेयरनेस के लिए भी काम करती हैं. उन्होंने खुद भी अंगदान करने का प्रण लिया है और लोगों से भी अपील की है कि अंगदान करें. बता दें फिलीपींस में यह प्रतियोगिता 7 दिन चलेगी. इसमें अलग-अलग टैलेंट राउंड होंगे. 8 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला होगा. मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में शादीशुदा महिलाएं भाग लेती हैं. 18 से 55 आयु वर्ग की महिलाएं, इसमें हिस्सेदारी करती हैं. इसमें संगीत, गीत, नृत्य के साथ किसी टॉपिक पर बोलना भी होगा और रैम्प वाकिंग भी होगी. इस तरह के अनेक राउंड होते हैं. श्रीमती जैन ने बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सेदारी के लिए सात महीने जी तोड़ मेहनत की है और इस पर मुझे संतोष है कि मैं मनीला जा पा रही हूं. Mrs Universe 2023