ETV Bharat / state

MP की पहली सात मंजिला लाइब्रेरी, जहां 24 घंटे बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं छात्र, जानिये मॉडर्न लाइब्रेरी की विशेषताएं

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 4:38 PM IST

वैसे तो ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में पुस्तकों का भंडार है. अब इसी के साथ यूनिवर्सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बहुमंजिला लाइब्रेरी खुलने जा रही है. यह लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहेगी, पढ़ाई के दौरान छात्रों के खानपान का भी ध्यान इस लाइब्रेरी में रखा गया है. छात्रों के हित के लिए इसमें सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे. पढ़िए ईटीवी भारत के ग्वालियर से संवाददाता अनिल गौर की खास रिपोर्ट...

Library being built in Jiwaji University
जीवाजी यूनिवर्सिटी में बन रही लाइब्रेरी

जीवाजी यूनिवर्सिटी में खुल रही लाइब्रेरी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की पहली A++ का दर्जा पाने वाली ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में प्रदेश की पहली अत्याधुनिक वातानुकूलित बहुमंजिला लाइब्रेरी खुलने जा रही है, जो छात्र और छात्राओं के लिए 24 घंटे खुली रहेगी. जिसमें 2 हजार छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे. इस 7 मंजिला लाइब्रेरी में एक बड़े कंप्यूटर सेंटर के साथ-साथ देश-विदेश और आंचलिक भाषाओं का साहित्य उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा एक मंजिल पर ई लाइब्रेरी उपलब्ध रहेगी. वहीं, दिव्यांगों के लिए भी यहां बुक्स उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा सभागार और कैफेटेरिया भी होगा.

A++ का दर्जा पाने वाली प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी की देशभर में एक अलग ही पहचान है. 1964 में इस यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी तब से लेकर अब तक उन्नति की दिशा में यूनिवर्सिटी ने कई आयाम छुए हैं और हाल ही में A++ का दर्जा पाने के बाद प्रदेश की पहली सरकारी यूनिवर्सिटी बन गई है. साल के आखिरी दिनों में छात्रों को यहा यूनिवर्सिटी एक और सौगात देने जा रही है. विश्वविद्यालय के कैंपस में सात मंजिला प्रदेश की पहली इंटरनेशनल लेवल की लाइब्रेरी तैयार हो रही है और यह लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहेगी. पढ़ाई के दौरान छात्रों के खानपान का भी ध्यान इस लाइब्रेरी में रखा गया है. यानी कि एक फूड कोड भी इस लाइब्रेरी में मौजूद रहेगा. इसके अलावा छात्रों की समस्या के समाधान के लिए देश-विदेश के अलावा आंचलिक सहित और एक बड़ा कंप्यूटर सेंटर भी इस लाइब्रेरी में रहेगा.

Library being built in Jiwaji University
जीवाजी यूनिवर्सिटी में बन रही लाइब्रेरी

पूरी तरह गोलाकार है लाइब्रेरी की बिल्डिंग: जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति अविनाश तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि ''जीवाजी विश्वविद्यालय के द्वारा इस अनोखी लाइब्रेरी को खोलने के लिए एक अलग प्रकार की बहु मंजिला इमारत तैयार की जा रही है, जिसे अंचल की भाषा में गोल बिल्डिंग कहा जा रहा है, क्योंकि यह पूरी तरह गोलाकार है. जिसमें छात्रों के हित के लिए सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे. सबसे पहले इसमें ई लाइब्रेरी होगी. इसके अलावा छात्रों के हितों के लिए पुस्तके उपलब्ध कराई जाएंगी. जो उनके विषयों के साथ-साथ देश-विदेश और आंचलिक भाषा में मौजूद रहेगी, दिव्यांग भी यहां आकर पढ़ाई कर सकेंगे.''

Also Read

24 घंटे खुली रहेगी लाइब्रेरी: अविनाश तिवारी ने बताया है कि ''यह लाइब्रेरी 24 घंटे तक खुली रहेगी जिसमें एक फ्लोर में इनक्यूबेशन सेंटर रहेगा जो एक तरह से ई लाइब्रेरी है. जिसमें छात्रों को यह पता चलेगा कि यदि हमें स्टार्टअप में जाना है तो कौन सी दिशा में जाएं. जिससे हम नया स्टार्टअप शुरू करें. इसके अलावा दूसरा फ्लोर ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के लिए उपलब्ध रहेगी. वहीं, तीसरे फ्लोर पर ई लाइब्रेरी उपलब्ध रहेगी जो एक अनूठी पहल है. एक फ्लोर पर सेमिनार हॉल होंगे, क्योंकि कुछ बच्चे प्रेजेंटेशन देने में हिचकते हैं इसलिए वह वहां पर अपना प्रैक्टिस कर सकते हैं.''

लाइब्रेरी के उद्घाटन की तैयारी में जुटा मैनेजमेंट: बहरहाल छात्र हित में जीवाजी यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के रूप में मिलने वाली सौगात का छात्रों को इंतजार है, तो वहीं यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट भी जल्द से जल्द प्रदेश की पहली इस लाइब्रेरी का उद्घाटन कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. जिससे अंचल के छात्र इस लाइब्रेरी का पूरी तरह से लाभ उठा सकें.

Last Updated :Sep 15, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.