ETV Bharat / state

शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग से सौ से अधिक लोग बीमार, दुल्हन भी पहुंची अस्पताल

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 5:40 PM IST

ग्वालियर में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद बारातियों और घरातियों की सेहत बिगड़ गई. दुल्हन को भी अस्पताल ले जाना पड़ा. दुल्हन के पिता ने रेस्टोरेंट संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. (Food poisoning in wedding ceremony) (people ill due to food poisoning)

Food poisoning in wedding ceremony
खाना खाने के बाद बाराती बीमार

ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम मुख्यालय के नजदीक स्थित बंबू रेस्टोरेंट में आयोजित शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग होने के चलते सौ से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. खाना खाने और पानी पीने के बाद आधी रात को महिला-पुरुषों और बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. उन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा.

नगर निगम में स्थित है रेस्टोरेंट : दुल्हन बनी नेहा कुशवाह भी बीमार पड़ गई. उसे आधी रात को ड्रिप चढ़ाने के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. दरअसल, भिंड के राजभान सिंह कुशवाह की बेटी नेहा की शादी मैनपुरी में रहने वाले रोहित गौर के साथ मंगलवार को आयोजित थी. बेटी की शादी के लिए राजभान सिंह कुशवाह ने नगर निगम मुख्यालय परिसर में स्थित बंबू रेस्टोरेंट को एक दिन के लिए किराए पर लिया था. नगर निगम ने इस रेस्टोरेंट को अनिल दीक्षित को अनुबंध पर दिया है. यहां का प्रबंधन अनिल दिक्षित ही संभालते हैं.

सतना में 15 बच्चों की तबियत बिगड़ी, खराब नाश्ता करने की आशंका

रेस्टोरेंट के कर्मचारी सो गए : लड़की के पिता राजभान का आरोप है कि उन्होंने बड़ी संख्या में शादी समारोह में आए लोगों के बीमार पड़ने के बाद अनिल दीक्षित को फोन लगाया तो उन्होंने नींबू पानी का कुछ समय के लिए इंतजाम करवाया. लेकिन जब बीमार लोगों की संख्या बढ़ने लगी तो वह भी अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर गायब हो गए. रेस्टोरेंट में भी कर्मचारी रात 2 बजे के बाद नहीं थे. ऐसे में पूरी रात शादी समारोह में आए लोग परेशान होते रहे. मैनपुरी से आए एक व्यक्ति अतुल भाटी ने बताया कि कुछ लोग रात में ही मैनपुरी के लिए रवाना हो गए थे. उन्हें भी वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, इस मामले में अभी ना तो नगर निगम ने कोई संज्ञान लिया है और ना ही पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज की है. (Food poisoning in wedding ceremony)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.