ETV Bharat / state

सिंधिया ने अयोध्या में एयरपोर्ट के बारे में दी अहम जानकारी, इन शहरों में भी नए हवाई अड्डे तैयार

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 12:05 PM IST

Airport completely ready in Ayodhya
सिंधिया ने अयोध्या में एयरपोर्ट के बारे में दी अहम जानकारी

अगले महीने तक भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार हो जाएगा. इसके अलावा डेढ़ माह के अंदर देश के आठ नए एयरपोर्ट भी बनकर तैयार हो जाएंगे. ये जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी. इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सहित राजस्थान व छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. Airport ready in Ayodhya

सिंधिया ने अयोध्या में एयरपोर्ट के बारे में दी अहम जानकारी

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि हम लोग अयोध्या के एयरपोर्ट का निरीक्षण कर रहे हैं. यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी के साथ वह आज शनिवार को निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. हमारा टारगेट है कि इस महीने में अयोध्या का एयरपोर्ट पूर्ण रूप से तैयार हो जाए. इसके बाद ग्वालियर में भी एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. अगले डेढ़ माह में देश में करीब 8 एयरपोर्ट हम तैयार कर रहे हैं, जिसमें ग्वालियर, जबलपुर, अयोध्या, पुणे, कोल्हापुर, तिरुचिपल्ली आदि हैं. Airport ready in Ayodhya

8 हवाई अड्डे और टर्मिनल्स तैयार : सिंधिया ने कहा कि आठ हवाई अड्डे और टर्मिनल्स तैयार हो जाएंगे और उन्हें स्वयं प्रधानमंत्री देश को समर्पित करेंगे. उन्हीं का निरीक्षण करने हम पहुंच रहे हैं. इनका काम अंतिम चरण में है. वहीं ग्वालियर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रवास को लेकर उन्होंने कहा बहुत ही ऊर्जा देने वाला प्रवास था. कल पूरे दिन सपरिवार ग्वालियर में उपस्थित थे और हम लोगों की चर्चा भी हुई. मां पीतांबरा के दर्शन भी उन्होंने किए. धूमावती मैया के भी भी दर्शन किए. जेपी नड्डा आज दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. Airport ready in Ayodhya

ALSO READ:

बीजेपी की सरकार बनेगी : इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि कल की काउंटिंग में भगवान का आशीर्वाद भी प्रधानमंत्री की प्रेरणा गृह मंत्री का निर्देशन और अध्यक्ष जी का साथ मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत में सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल को लेकर सिंधिया ने कहा कि आप लोग 24 घंटे इंतजार करिए, परिणाम आपके सामने होंगे. एमपी के साथ ही राजस्थान व छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़े आराम से सरकार बनने जा रही है. यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने जैसी कोई बात नहीं है. Airport ready in Ayodhya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.