शिकारियों के निशाने पर तेंदुए, तस्करी के लिए बनाए जा रहे हैं शिकार, अब तक 30 तेंदुओं का हुआ शिकार

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 9:53 PM IST

Leopards of MP

टाइगर स्टेट की पहचान रखने वाले मध्यप्रदेश में अब तेंदुओं पर संकट मंडराने लगा है. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में जनवरी 2021 से लेकर अब लगभग 30 से अधिक तेंदुए का शिकार हुआ है. इसमें से कई मामले ऐसे हैं जिनमें खाल, नाखून, दांत जब्त किए गए हैं. हाल ही में दो तेंदुओं के शव भी बरामद किए गए हैं.

ग्वालियर। टाइगर स्टेट की पहचान रखने वाले मध्यप्रदेश में अब तेंदुए संकट में हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शिकारियों के निशाने पर अब मध्य प्रदेश की तेंदुए आ गए हैं. यही वजह है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में बीते दो महीने में 6 तेंदुओं की मौत हो चुकी है. हाल में ही श्योपुर जिले में दो तेंदुए के शव पाए गए हैं.

शिकारियों के निशाने पर एमपी के तेंदुए

दो माह में मिले 6 तेंदुए के शव
ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले दो महीने में 6 तेंदुओं के शव मिल चुके हैं. आशंका है कि इसमें से अधिकतर तेंदुए शिकारियों का शिकार हुए हैं. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में जनवरी 2021 से लेकर अब लगभग 30 से अधिक तेंदुए का शिकार हुआ है. हाल ही में श्योपुर के में एक तेंदुए का शव चंबल नदी में तैरता हुआ पाया गया, जबकि दूसरे तेंदुए का शव विजयपुर के जंगलों में पाया गया था.

Leopards  smuggling
मध्यप्रदेश में तेंदुओं पर संकट
"टाइगर स्टेट" के साथ साथ "तेंदुआ स्टेट" भी है MPतेंदुओं की संख्या में लगातार हो रही बढ़त से मध्य प्रदेश को "तेंदुआ स्टेट" के नाम से भी जाना जाता है. मध्य प्रदेश को "टाइगर स्टेट" का दर्जा भी मिला हुआ है, लेकिन अब यहां शिकारियों की सक्रियता ज्यादा बढ़ गई है. अपर प्रधान वन संरक्षक डॉ शशि मलिक ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि तेंदुए की खाल, दांत और नाखूनों की स्मगलिंग की जाती है. मलिक बताते हैं कि इसका सबसे ज्यादा व्यापार चाइना में होता है, यही वजह है कि अब इन शिकारियों के टारगेट पर तेंदुए हैं.उन्होंने बताया कि तेंदुओं का शिकार रोकने के लिए वन विभाग ने जंगलों में लगातार पेट्रोलिंग कर रहा है. इसके साथ ही रात में भी सर्चिंग बढ़ाई गई है. तेदुए के निवास वाले एरिया और जंगलों के आसपास तार फेंसिंग भी की गई है. रात में भी वनकर्मी जंगल में रुक सकें इसके लिए जंगल के भीतर कैंप भी लगाए गए हैं.

बाघ गणना के लिए तैयारियां शुरू, जारी रहेगी बांधवगढ़ की बादशाहत, अक्टूबर से शुरू होगी गिनती


तेंदुए के शरीर पर मिले घाव के निशान
जनवरी में श्योपुर में मृत पाए गए 2 तेंदुओं के शवों के देखने के बाद अधिकारियों ने पाया कि शिकारियों ने उनका शिकार किया है. एक तेंदुए के शरीर पर घाव के निशान मिले थे. वहीं दूसरे तेंदुए की मौत करंट लगने या जहरीला पदार्थ खाने की वजह से हुई थी. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शिवपुरी के भी जंगलों में भी एक तेंदुआ मृत पाया गया था. अशोकनगर-गुना जिले में भी तेंदुए का शिकार किए जाने की सूचना है.

तेंदुए के अंग को बाघ का बताकर बेच देते हैं शिकारी
बीते साल मध्यप्रदेश में 30 तेंदुओं की मौत हुई थी, जिसमें से 10 की करंट लगने से, 8 की फंदे में फंसाए जाने से, इसके अलावा 5 तेंदुओं को सबूत के आधार पर शिकार की श्रेणी में रखा गया है. तीन मामलों में तेंदुए की हड्डी, खाल, पंजे, मूंछ के बाल, दांत और नाखून जब्त किए गए हैं. जानकार बताते हैं कि शिकारी तेदुओं के अंगों को बाघ के अंग बताकर बेच देते हैं. आंकड़ो के मुताबिक इस समय मध्य प्रदेश में 3421 तेंदुए हैं और बीते साल से अब तक 45 से तेंदुए की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.