ETV Bharat / state

20 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट में आखिरी आरोपी भी गिरफ्तार, 10 लाख का माल बरामद

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 5:48 PM IST

ग्वालियर में सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आखिरी बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तकरीबन 10 लाख रुपए के जेवर, मोटरसाइकिल और एक लोडेड कट्टा भी बरामद किया है.

gwalior police
ग्वालियर पुलिस

ग्वालियर। शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के ग्वालियर थाना अंतर्गत सेवा नगर एवं ख्वाजा कानून की दरगाह के बीच में सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आखिरी बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तकरीबन 10 लाख रुपए के जेवर, मोटरसाइकिल और एक लोडेड कट्टा भी बरामद किया है. (loot in gwalior)

23 जनवरी को की थी लूट
आरोपी को पुलिस ने दतिया के बरौनी थाना क्षेत्र के हेरोड़ा गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी शैलू गुर्जर ने अपने साथियों के साथ 23 जनवरी की रात को दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा कारोबारी शैलेंद्र गोयल को हथियारों का प्रदर्शन करते हुए लूट लिया था. दो बाइक पर छह आरोपियों ने उसे रात के अंधेरे में घेर लिया था. करीब बीस लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए थे. (gwalior police arrested accused)

बदमाश से 10 लाख रुपये के जेवर बरामद
पुलिस ने इस लूट को चुनौती के रूप में लिया था. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का सुराग पा लिया और उन्हें 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उनके कब्जे से पुलिस को दस लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर मिले थे. उनसे एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई थी.

ग्वालियर के जंगलों में एयरक्राफ्ट से गिराए गए बम के गोले, जानें क्या है मामला ?

एक आरोपी मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र के लहर गांव से गिरफ्तार किया गया था, जबकि शैलू गुर्जर को दतिया के बरौनी से गिरफ्तार किया गया है. यह आरोपी अपने गांव छुपा हुआ था. जबकि इससे पहले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका था. इन बदमाशों को जलालपुर चौराहा एवं सागर ताल इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.